बेंगलुरु स्टेट EV startup simply energy काफी लंबे समय से अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर के ऊपर काम कर रही थी और अब इस स्टार्टअप ने इस स्कूटर को लॉन्च करने की तारीख की घोषणा कर दी है. आपको बता दें कि 200 किलोमीटर से ज्यादा रेंज देने का यह स्कूटर दावा कर रही है और इसे भारत में 23 मई को लांच किया जाएगा.
Bajaj Ola के स्कूटरो की टेंशन बढ़ाने आ रहा है Simple ONE का शानदार स्कूटर, सिंगल चार्ज में 236km चलेगी यह स्कूटर
Also Read:Toyota New 7 Seater Car: टोयोटा के इस नए मॉडल ने उड़ाई सारी कंपनीओ की नींद, कम बजट में मिल रहे दमदार फीचर्स,
यह स्कूटर बेंगलुरु में लॉन्च किया जाएगा. लॉन्च किए जाने के बाद चरणबद्ध तरीके से इसकी डिलीवरी शुरू की जाएगी. हालांकि लांच होने के बाद ही डिलीवरी के बारे में कुछ पता चलेगा. Simple energy के द्वारा बुधवार को यह जानकारी दिया गया कि simple one electric scooter को 23 मई को भारत में लांच किया जाएगा.
Bajaj,Ola के स्कूटरो टेंशन बढ़ाने आ रहा है Simple ONE का शानदार स्कूटर, सिंगल चार्ज में 236km चलेगी यह स्कूटर
आपको बता दें कि यह स्कूटर पहले ही लॉन्च हो जाती लेकिन कई तरह की परेशानी होने की वजह से कंपनी के द्वारा इसकी लांचर डिलीवरी के डेट को आगे बढ़ा दिया गया. कंपनी का कहना है कि काफी लंबे समय में हमने बहुत ही सुरक्षित इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाया है. कंपनी ने दावा किया है कि सिंपल 1 बेहद सुरक्षित और प्रीमियम इवी है.
कंपनी का कहना है कि सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर में सभी सुरक्षा मानकों का पालन करने वाला बैटरी पैक शामिल किया गया है. Simple one electric scooter के अगर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें आपको 8.5 kw क्षमता वाली इलेक्ट्रिक मोटर मिलने वाली है जो कि 11bhp की पावर और 72 nm टॉर्च पैदा करेगी इसके साथ ही साथ इस स्कूटर में आपको 4.8 किलोमीटर प्रति घंटे की क्षमता का लिथियम आयन बैट्री पैक मिलेगा.
कंपनी का कहना है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज करने पर 236 किलोमीटर का रेंज देगी. इलेक्ट्रिक स्कूटर में सुबह टेबल बैटरी पैक का ऑप्शन मिलने वाला है जो कि रेंज को 300 किलोमीटर तक बढ़ा देती है. Simple one electric scooter में 4G connectivity के साथ-साथ इसमें आपको म्यूजिक और कॉल सपोर्ट के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मिलने वाला है. यह स्कूटर राइड मोड से लैस होगा.