Bullet को टक्कर देने Bajaj ने मार्केट में उतारी Avenger 400, बादशाहत वाले लुक ने जीता लाखो फैंस का दिल, Bajaj Avenger 400 जिसको की काफी ज्यादा पसंद किया गया भारतीय ग्राहकों द्वारा क्योंकि इसका कंपेयर सीधा रॉयल एनफील्ड जैसी बाइक से होता है। बजाज की तरफ से उनका यह मॉडल काफी ज्यादा ग्राहकों को पसंद आया तो आज हम जानेंगे इसके इस स्पेसिफिकेशन के बारे में फीचर्स के बारे में साथ ऐस्टीमेटेड ऑन रोड प्राइस के बारे में।
बजाज अवेंजर कि इससे पहले वाली मॉडल की बात करें तो वह था Bajaj Avenger Cruise 220 जो कि लगभग 1.40 लाख तक था एक्स शोरूम प्राइस लेकिन अगर कहीं हम बजाज अवेंजर 400 की बात करें तो यह आपको कम से कम 1.50 lakh तक तो देखने को मिलेगा ही।
दमदार इंजन के साथ उतरेगी मार्केट में
अगर हम बजाज अवेंजर 400 के माइलेज की बात करें तो यह अभी तक बताया नहीं गया है अगर हम इंजन की बात करें तो 373 सीसी का देखने को मिलेगा और इंजन टाइप देखें तो सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन होगा।
ब्रेकिंग के मामले भी सबसे आगे
इसके अंदर आपको मात्र एक सिलेंडर देखने को मिलेगा, मैक्सिमम पावर की बात करें तो 35 पीस का पावर जनरेट करके देगा और मैक्सिमम Torque की बात करते 35Nm देखने को मिलेगा फ्रंट और रियर ब्रेक दोनों डिस्क ब्रेक है और बॉडी टाइप की बात करें तो क्रूज़र बाईक्स है।
यह भी पढ़े:- Bajaj की पॉपुलर बाइक Boxer-150 होगी Relaunch, तूफानी फीचर्स और शानदार लुक से करेगी RX 100 का सूपड़ा साफ
जानिए Bajaj Avenger 400 की कीमत के बारे में
हम इसके कंपीटीटर्स के बारे में बात करें तो या फिर आप इसके अल्टरनेटिव भी कह सकते हो तो अभी फिलहाल मार्केट में आ रहा है पहले नंबर पर टीवीएस लोन इन जो कि 1.49 lakh रूपीस का है और दूसरे नंबर पर आता है रॉयल इनफील्ड 350 जो कि 1.50 लाख का है और तीसरा आता है रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 जो कि 1.90lakh का है।
यह भी पढ़े:- युवा दिलो की पहली पसंद Bajaj Pulser को अपना बनाये मात्र 8 हजार रूपये में, जानिए पूरा प्लान
जानिए Bajaj Avenger 400 लॉन्चिंग के बारे में
अभी तक तो बजाज अवेंजर 400 का कोई भी लॉन्च डेट के बारे में हम नहीं बता सकते हैं क्योंकि देखो बजाज के जितने भी सारे भाई से उनको आने में बहुत ही ज्यादा टाइम लग जाता है इसीलिए आप इसे तक भी लेकर चल सकते थे 2024 तक launch कर देगी।