New Bajaj CT110X : Bajaj CT110X के रापचिक लुक ने उड़ाए सबके होश, किफायती कीमत में जबरदस्त माइलेज और तूफानी फीचर्स के साथ Auto सेक्टर पर किया राज। बजाज Auto ने भारतीय बाजार में अपनी नई माइलेज बाइक CT110X लॉन्च कर दिया है। ये बजाज कंपनी के कम्यूटर सेगमेंट की बाइक है। बजाज सिटी 110X बाइक में दमदार माइलेज के साथ शानदार फीचर्स देखने को मिलते है।
बजाज सिटी 110X बाइक के बेहतर स्टैबिलिटी की जानकारी
Bajaj CT110X बाइक में टैंक पैड्स, आकर्षक मडगार्ड्स, मोटे क्रैश गार्ड और पीछे की तरफ एक कैरियर भी देखने को मिलता है। bajaj CT110X बाइक का यह कैरियर अधिकतम 7 किलोग्राम तक का वजन उठा सकता है।बजाज CT110X बाइक बेहतर स्टैबिलिटी और कंट्रोल प्रदान करने में सक्षम है।
ये भी पढ़िए – दिलो की धड़कने बढ़ाने आ रही Hero Splendor किलर लुक में, झन्नाटेदार फीचर्स और बेहतरीन माइलेज के साथ कीमत भी मात्र इतनी सी
बजाज सिटी 110X बाइक के स्टाइलिश लुक की डिटेल्स
लुक और डिज़ाइन की बात करे तो Bajaj CT110X बाइक को एकदम नया लुक और स्टाइलिश लुक देखने को मिलता है। ये CT110 का रग्ड वर्जन हो सकता है। बजाज CT110X इसमें कुछ कॉस्मेटिक चेंजेस किए गए हैं। bajaj CT110X बाइक को स्कवॉय ट्यूब, सेमी डबल क्रैडल फ्रेम के साथ इसमें राउंड हेडलैंप के साथ छोटा फ्लाइस्क्रिन और एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स देखने को मिल सकते है।
बजाज सिटी 110X बाइक के दमदार इंजन की जानकारी
इंजन की बात की जाये तो Bajaj CT110X बाइक में 115 cc पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है। यह इंजन 8 बीएचपी की पॉवर और 10 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। bajaj CT110Xबाइक में इस इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स का सपोर्ट देखने को मिल जाता है। बजाज CT110X बाइक में नए डुटल टेक्सर सीट, सेमी नॉबी टायर और 170 mm के ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिल जाता है। बजाज CT110X बाइक में दमदार माइलेज देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़िए – आम आदमी की पहली पसंद आ रही Maruti की 7 सीटर EECO, कमाल के फीचर्स और 26kmpl माइलेज के साथ बड़ी से बड़ी SUV को देंगी मात
बजाज सिटी 110X बाइक के कलर
Bajaj CT110X बाइक में 4 डुअल टोन कलर देखने को मिलते है। बजाज CT110X बाइक में ब्लैक के साथ ब्लू, रेड के साथ ब्लैक, ग्रीन के साथ गोल्डे और रेड कलर को शामिल किया जा सकता है। बजाज CT110X बाइक का भारतीय बाजार में TVS Star City Plus, Hero Splendor, जैसे बाइक्स से मुकाबला देखने को मिल जाता है।