इंडिया से हार बर्दास्त नहीं कर पा रहे ऑस्ट्रेलियाई कोच,3rd टेस्ट मैच से पहले टीम को लगाई भयंकर डाट,Austrelia and India के बिच चल रही टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रलिया टीम को हराया तो AUS टीम के कोच को नहीं लगा अच्छा टीम को साइड में बुलाकर सुनाई खरी खोटी!
इंडिया से हार बर्दास्त नहीं कर पा रहे ऑस्ट्रेलियाई कोच,3rd टेस्ट मैच से पहले टीम को लगाई भयंकर डाट
Read Also: दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा का ब्लैक साड़ी में दिखा ग्लैमरस एंड हॉट लुक,देखे मनमोह लेने वाली फोटोज
ऑस्ट्रेलियाई टीम कों सुनाई खरी खोटी
टीम ने दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में बहुत ही खराब बल्लेबाजी की। जिसको लेकर टीम के कोच डि वेनुटो ने कहा कि“निश्चित तौर पर हमारी रणनीति गलत हो गई थी। हमने अच्छी रणनीति बनाई थी, लेकिन अगर खिलाड़ी रणनीति से इतर काम करेंगे तो उन्हें परेशानी झेलने होगी और हमने यही देखा। मैच में निश्चित तौर पर तब हमारा पलड़ा थोड़ा भारी था और खिलाड़ियों को लगा कि अगर हम जल्दी 50 रन और बना लेते हैं तो टीम फायदे में रहेगी लेकिन इस देश में आप ऐसा नहीं कर सकते।”
इंडिया से हार बर्दास्त नहीं कर पा रहे ऑस्ट्रेलियाई कोच,3rd टेस्ट मैच से पहले टीम को लगाई भयंकर डाट
उन्होंने आगे कहा कि
“दबाव में अजीबोगरीब चीजें हो जाती हैं और हमने देखा कि हमारे कई खिलाड़ी क्रीज पर जाते ही स्वीप शॉट खेल कर रन बटोरना चाहते हैं। यह निश्चित तौर पर स्पष्ट था कि हमने कहां गलती की। बल्लेबाजी में हमने एक तरह का ही तरीका अपनाया। आपको इस देश में संभलकर खेलते हुए आगे बढ़ना होता है। अगर अपनी रणनीति से भटकते हो तो फिर आप मुश्किल में पड़ जाओगे।”
Aus टीम का प्रदर्शन निराशा जनक था
अब तक आस्ट्रेलिया ने भारत की सरजमीं इस सीरीज़ में दो टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें टीम दो बार 35 ओवर अंदर टीम दो बार सिमट गई है। जहां टीम पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में महज 31.3 ओवर में 91 रनों पर सिमट गई तो इसके बाद दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भी टीम 32.2 ओवर में 113 रनों पर सिमट गई। टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। टीम के बल्लेबाज अब तक लगातार भारत की स्पिन तिकड़ी के आगे संघर्ष करते हुए नजर आए हैं। आस्ट्रेलिया का कोई भी बल्लेबाज स्पिनरों के खिलाफ संभलकर बल्लेबाजी नहीं कर पा रहा है। जिसके कारण टीम सीरीज़ में अब तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पायी है। टीम को आब तीसरे टेस्ट मैच में अच्छी वापसी करनी होगी।