Asia’s Big & Cheapest Electronic Market: एएशिया का सबसे बड़ा और सस्ता मार्केट जहाँ कौड़ियों के भाव मिलते है लैपटॉप और Smartphone, जानिए कहाँ है यह मार्केट? दमदार फीचर्स और अच्छे कंफीग्रेशन का लैपटॉप खरीदने जाते हैं तो कम से कम का लैपटॉप भी 30 हजार से 50 हजार रुपए तक आता है। कई बार बजट कम होने की वजह से मन को समझाना भी पड़ता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एशिया में एक ऐसी जगह भी हैं, जहां किलो के भाव से लैपटॉप या कोई भी गैजेट्स मिलता है। यह सबसे सस्ता और बड़ा बाजार है। यह बाजार भारत की राजधानी दिल्ली में स्थित है।
ये भी पढ़े- 7 फुट के पहलवान द ग्रेट खली की पत्नी लगती है हूर की परी, खूबसूरती में देती है WWE की महिलाओ को मात, देखे…
जानिए एशिया के सबसे सस्ते और बड़े मार्केट के बारे में
हम बात कर रहे हैं दिल्ली के नेहरु प्लेस मार्केट की.. यहां कई ऐसी दुकाने हैं, जहां अगर आप लैपटॉप खरीदने जाते हैं तो उसकी शुरुआती कीमत 5,000 रुपए हो सकती है। यह भारत ही नहीं एशिया का सबसे बड़ा और सस्ता मार्केट है। यहां किसी भी कंपनी का लैपटॉप या गैजेट्स बेहद मामूली सी कीमत पर मिल जाता है। इस मार्केट में लैपटॉप के साथ ही इससे जुड़ी एक्सेसरीज भी बेहद कम दाम में मिल जाता है। हालांकि इस मार्केट से अगर आप कुछ खरीदते हैं तो कुछ बातों का ध्यान भी रखना पड़ता है।
मात्र 5 हजार की कीमत में यहाँ मिलेगा दमदार फीचर्स और अच्छे कंफीग्रेशन का लैपटॉप
मान लीजिए आप नेहरु प्लेस मार्केट जा रहे हैं तो सबसे पहले आपको यह जान लेना जरूरी है कि यहां लैपटॉप कॉन्फिगरेशन और शॉप के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है। आम तौर पर 5 हजार रुपए में ही लैपटॉप खरीद सकते हैं लेकिन अगर ब्रांड और अच्छे फीचर्स चाहते हैं तो कीमते अलग-अलग हो सकती है। इसलिए खरीने से पहले कंपरिजन जरूर करें।
एशिया का सबसे बड़ा और सस्ता मार्केट जहाँ कौड़ियों के भाव मिलते है लैपटॉप और गैजेट्स, जानिए कहाँ है यह मार्केट?
अगर आपको 4GB रैम, 1TB हार्ड डिस्क, Intel Celeron या Pentium प्रोसेसर जैसे फीचर्स का एंट्री लेवल लैपटॉप खरीदना है तो इसकी कीमत 20,000-25,000 रुपए हो सकती है। 8GB या 16GB RAM, 256GB या 512GB SSD, Intel Core i5 या i7 प्रोसेसर जैसे दमदार लैपटॉप की कीमत 40,000 से 60,000 रुपए हो सकती है। 16GB या 32GB RAM, 1TB या इससे ज्यादा SSD, डेडिकेटेड ग्राफिक्स कार्ड और Intel Core i9 प्रोसेसर जैसे स्पेशिफिकेशंस वाले लैपटॉप की कीमत करीब एक लाख रुपए हो सकती है।
ये भी पढ़े- बाबा आदम के ज़माने का कमल के फूल वाला 20 पैसे का सिक्का है बेहद कीमती, घर बैठे कर देगा आपको मालामाल, जानिए कैसे?
मार्केट में जाने से पहले रखे इन जरुरी बातो का ध्यान
- नेहरु प्लेस मार्केट में कई शॉप ऐसी हैं, जहां सेकेंड हैंड सामान मिलता है। ऐसे में खरीदने से पहले गैजेट्स के कीमत की तुलना बाकी दुकानों से करें।
- आपका कोई दोस्त, जिसे लैपटॉप या टेक्नोलॉजी की अच्छी समज है, उसे साथ ले जाएं तो फायदे में रहेंगे।
- गैजेट्स को खरीदने से पहले उसे अच्छी तरह जांच-परख लें।
- लैपटॉप खरीद रहे हैं तो पहले कुछ देर चलाकर चेक कर लें। डिवाइस मैनेजर में जाकर कॉन्फिग्रेशन भी जांचे।
<p>The post एशिया का सबसे बड़ा और सस्ता मार्केट जहाँ कौड़ियों के भाव मिलते है लैपटॉप और Smartphone, जानिए कहाँ है यह मार्केट? first appeared on Gramin Media.</p>