दो फ्रीक्वेंसी प्रोसेसर वाला Realme स्मार्टफोन के लांच होते ही Vivo और Oppo का चलन होगा बंद, देखे फीचर्स, Realme का जल्द लांच होने वाला स्मार्टफोन Realme C55 इन दिनों बेहद चर्चा में बना हुआ है,और इसे बहुत सी वेबसाइट पर देखा जा चूका है,यह स्मार्टफोन बेहद ही खास फीचर्स के कारण बेहद चर्चित हो रहा है,आइये आज हम आपको इस स्मार्टफोन के बारे में देते है डिटेल की कब इण्डिया में दस्तक देंगा यह तगड़ा स्मार्टफोन!
दो फ्रीक्वेंसी प्रोसेसर वाला Realme स्मार्टफोन के लांच होते ही Vivo और Oppo का चलन होगा बंद, देखे फीचर्स
Read Also: तूफान जैसे फीचर्स वाली और 294.72cc इंजन वाली JAWA और Yezdi ने की Royal Enfield की बत्ती गुल,देखे कीमत
Realme Smartphone में है दो प्रोसेसर
रेआलमी C55 कंपनी की ओर से अगला बजट फोन होने वाला है जिसके बारे में एक लेटेस्ट अपडेट मिला है। फोन के प्रोसेसर के बारे में यह एक बड़ा अपडेट है। मायस्मार्टप्राइस (My Smart Price )की रिपोर्ट के अनुसार, Realme C55 को अब Geekbench पर स्पॉट किया गया है जिससे इसके प्रोसेसर के बारे में पता चलता है। फोन में MediaTek Helio G85 SoC को दिखाया गया है, जैसा कि लिस्टिंग से पता चलता है। यहां पर भी फोन का मॉडल नम्बर RMX3710 मेंशन किया गया है। फोन में ऑक्टाकोर प्रोसेसर है।
Realme Smartphone के प्रोसेसर को दो फ्रीक्वेंसी पर क्लॉक किया
इसके प्रोसेसर का मॉडल नम्बर भी यहां मेंशन किया गया है जो कि MT6769V/CZ है। प्रोसेसर को 1.80GHz की न्यूनतम और 2.0GHz की अधिकतम फ्रिक्वेंसी पर क्लॉक किया गया है। यहां पर फोन में 8GB रैम का भी पता चलता है। साथ ही यह एंड्रॉयड 13 के साथ लिस्ट किया गया है। संभावना है कि इस पर Realme UI 4.0 स्किन देखने को मिल सकती है। सिंगल कोर टेस्ट में डिवाइस ने 376 पॉइंट्स का स्कोर किया है जबकि मल्टी कोर टेस्ट में इसने 1463 पॉइंट्स का स्कोर किया है।
दो फ्रीक्वेंसी प्रोसेसर वाला Realme स्मार्टफोन के लांच होते ही Vivo और Oppo का चलन होगा बंद, देखे फीचर्स
Apple के डाइनेमिक आइलैंड जैसे कैप्सूल के साथ पेश होगा
रियलमी सी55 में एक और स्पेशल फीचर होने की बात कही गई है। यह फोन Apple के डाइनेमिक आइलैंड जैसे कैप्सूल के साथ आने वाला है। इसके अलावा, इससे पहले आए लीक्स में सामने आया था कि फोन में 4880mAh बैटरी यानि कि 5000 एमएएच के साथ 33W फास्ट चार्जिंग भी देखने को मिल सकती है। RMX3710 मॉडल नम्बर के साथ हाल ही में इसे SIRIM सर्टिफिकेशन पर भी देखा गया है। Realme C33 की तरह ही यह फोन भी बजट रेंज में आकर्षक फीचर्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है।