बॉलीवुड के जानेमाने एक्टर आमिर खान को कौन नहीं जानता वह एक बहुत ही फेमस एक्टर है और लोग उन्हें खूब पसंद करते हैं.आमिर खान के फेमस होने की सफर कोई आसान नहीं रही है क्योंकि आमिर खान ने बहुत ही मुश्किलों का सामना किया है तब वह जाकर आज वह इतने बड़े मुकाम पर पहुंचे हैं.
ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे संग बातचीत में आमिर ने बताया कि जब वो 10 साल के थे ,तब उनकी फैमिली ने काफी मुश्किल समय देखा. एक्टर ने कहा कि उनके पिता ने फिल्म के लिए ब्याज पर लोन्स लिए थे, लेकिन वो फिल्म लगभग 8 सालों तक नहीं बन पाई थी. पुराने दिनों को याद करते हुए आमिर इतना इमोशनल हो गए कि उन्होंने इंटरव्यू बीच में छोड़ दिया और खुद को नॉर्मल करने के लिए उन्होंने थोड़ा समय लिया.
बचपन में फटे कपड़े पहन कर जाना पड़ता था स्कूल, एक समय खाने के लिए करना पड़ता था स्ट्रगल,पुराने दिन याद करके रो पड़े आमिर खान
Also Read:Bollywood:कपिल शर्मा शो में चंदू चाय वाली की पत्नी है चाय से भी ज्यादा हॉट, ग्लैमरस अंदाज से देती है बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को मात
अब्बा जान को देखकर आमिर को क्यों होती थी तकलीफ?
आमिर ने इंटरव्यू में वापस आकर बताया कि पुराने दिनों को याद करके वो अक्सर परेशान हो जाते हैं और उनकी आंखें भर आती हैं. आमिर ने कहा- उस समय जो चीजें सबसे ज्यादा तकलीफ देती थीं, वो अब्बा जान को देखकर होती थी, क्योंकि वो बहुत ज्यादा सिंपल इंसान थे. शायद उन्हें इतनी समझ नहीं थी कि उन्हें इतना कर्जा नहीं लेना चाहिए था.
बचपन में फटे कपड़े पहन कर जाना पड़ता था स्कूल, एक समय खाने के लिए करना पड़ता था स्ट्रगल,पुराने दिन याद करके रो पड़े आमिर खान
आमिर ने आगे बताया कि फिल्मों के टिकट ब्लैक में बिक जाते थे, जिस वजह से अक्सर प्रोड्यूसर्स को भी उनका पैसा नहीं मिलता था. आमिर ने ये भी बताया कि उनके पिता की कई फिल्में चली भी थीं, लेकिन फिर भी उनके पास कभी पैसा नहीं था.
उनको परेशानी में देखकर तकलीफ होती थी, क्योंकि उन लोगों के फोन आते थे जिनसे पैसे लिए थे. उनका झगड़ा शुरू हो जाता था फोन पर ही, कि मैं क्या करूं, मेरे पास पैसे नहीं हैं. मेरी फिल्म अटकी हुई है, मेरे एक्टर्स को बोलिए डेट्स दें मुझे, मैं क्या करूं.
आमिर ने कहा कि उनके पिता ने लोगों के पैसे लौटाने की पूरी
कोशिश की. उन्होंने बताया कि महेश भट्ट भी अपना पैसा वापस पाकर सरप्राइज हो गए थे, क्योंकि उन्होंने इसके लिए उम्मीदें छोड़ दी थीं.
आमिर खान ने यह भी बताया कि भले ही उन्होंने बचपन में आर्थिक तंगी का सामना किया, लेकिन उनके स्कूल की फीस हमेशा टाइम पर भरी जाती थी. एक्टर ने ये भी बताया उनकी मां उनके लिए लंबी पैंट खरीदती थीं और उसे नीचे से फोल्ड करके उन्हें पहनाती थीं, ताकि लंबे समय तक पैंट चल सके.