arjun tendulkar ipl 2023 आईपीएल में अपना पहला मैच खेलने के लिए अर्जुन तेंदुलकर को मिला आखिरकार पहला मौका, आज कोलकाता डेब्यू

73c0cdef3a77ee9b37561eb9a367b9e91681638055498625 original 11zon

arjun tendulkar ipl 2023 आईपीएल में अपना पहला मैच खेलने के लिए अर्जुन तेंदुलकर को मिला आखिरकार पहला मौका, आज कोलकाता डेब्यू। सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर आज अपना पहला आईपीएल मैच खेलने जा रहे हैं कोलकाता के खिलाफ जेसन बेहरेनडॉर्फ की जगह उन्हें टीम में शामिल किया गया है बता दे कि अर्जुन तेंदुलकर को पिछले साल मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में शामिल किया था पर सीजन 15 में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था ऑर्फेंस को बेसब्री से इंतजार था की अर्जुन कब मुंबई के लिए डेब्यू करते हैं आखिरकार अर्जुन और उनके फैंस का सपना आज पूरा होने जा रहा है।


मुंबई की टीम ने ऑक्शन में 30 लाख रुपए में ख़रीदा था

arjun tendulkar ipl 2023 सचिन तेंदुलकर के पुत्र अर्जुन को मुंबई की टीम ने ऑक्शन में 30 लाख रुपए में टीम में शामिल किया था, लेकिन हर बार की तरह इस बार भी अर्जुन अपने पहले मौके का इंतजार कर रहे थे. आखिरकार उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलने का मौका मिल गया, मुंबई की टीम ने सबसे पहले अर्जुन को आईपीएल 2018 के मेगा ऑप्शन में अपनी टीम में शामिल किया था, लेकिन तब से ही अर्जुन आज तक एक भी आईपीएल मुकाबला नहीं खेल पाए थे.

यह भी पढ़े:- IPL Season 16 में फिर हुआ एक बार बढ़ा उलटफेर, LSG के इस घातक गेंदबाज के सर चड़ी पर्पल कैप

मुंबई ने जीता टॉस

arjun tendulkar ipl 2023 आज खेले जाने वाले मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन।
मुंबई इंडियंस: सूर्यकुमार यादव (कप्तान) ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, कैमरॉन ग्रीन, टीम डेविड, नेहाल वधेरा, अर्जुन तेंदुलकर, ह्रितिक शौकीन, पियूष चावला, दुआ जेनसन, और रिलेय जेनसन

कोलकाता नाईट राइडर्स: रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), नितीश राणा (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, एन जगदीशन, रिंकू सिंह, आंद्रे रुसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, लोकि फर्गुसन, वरुण चक्रवाती

अर्जुन का रणजी रिकॉर्ड

WhatsApp Image 2023 04 16 at 2.55.43 AM

<p>The post arjun tendulkar ipl 2023 आईपीएल में अपना पहला मैच खेलने के लिए अर्जुन तेंदुलकर को मिला आखिरकार पहला मौका, आज कोलकाता डेब्यू first appeared on Gramin Media.</p>