एक तरफ जहां बिहार की नीतीश सरकार दावा करती है कि बिहार में शराब बंद है वहीं दूसरी तरफ बिहार में कई बार ऐसा हुआ है जब जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हो गई है. अभी कुछ समय ही बीता जब बिहार के सारण से जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हो गई थी और एक बार फिर से बिहार से जहरीली शराब कांड सामने आ रही है.
बिहार से सामने आई एक और शराब कांड,जहरीली शराब पीने से मोतिहारी में 22 लोगों की हुई मौत
Also Read:MP News:मध्य प्रदेश में मिले कोरोना के 52 नए मामले, इन शहरों में हैं सबसे ज्यादा मामले
बिहार के मोतिहारी से यह खबर आ रही है कि जहरीली शराब पीने से अभी तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं दूसरी तरफ प्रशासन का कहना है कि जहरीली शराब पीने से मात्र 6 लोगों की मौत हुई है और बाकियों की तबीयत खराब है.
बिहार से सामने आई एक और शराब कांड,जहरीली शराब पीने से मोतिहारी में 22 लोगों की हुई मौत
एक तरफ जहां जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत हुई है वहीं दूसरी तरफ परिजन रो रहे हैं. बिहार में शराबबंदी का दावा करने वाली नीतीश सरकार अब पूरी तरह से चुप्पी साध ली है क्योंकि नीतीश सरकार के तरफ से अक्सर दवा किया जाता है कि बिहार में शराब पूरी तरह से बंद है.
आपको बता दें कि बिहार में शराबबंदी तो है लेकिन शराब की वजह से मरने वालों की संख्या में अक्सर बढ़ोतरी दिख रही है. अक्सर ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जब शराब पीने से लोगों की मौत हो जा रही है.
हालांकि पश्चिमी चंपारण डीआईजी जयंतकांत ने फिलहाल 6 लोगों के मौत की पुष्टि की है. बेतिया डीआईजी के अनुसार पूर्वी चंपारण के अलग-अलग क्षेत्रों में 6 लोगों की मौत हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस मामले में सात लोगों के हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.