भागलपुर, 28 फरवरी (हि.स.)। अपने 21 सूत्री मांगों के समर्थन में मंगलवार को आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका ने भागलपुर के समाहरणालय परिसर में सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। अपनी मांगों को लेकर जिले के सैकड़ों की संख्या में जिला मुख्यालय पहुंची सेविका और सहायिका जिलाधिकारी कार्यालय के समीप धरने पर बैठ गई।
उल्लेखनीय हो कि अपनी मांगों को लेकर राज्य के सभी जिला मुख्यालय में आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने बताया की मांगे पूरी नहीं होने पर बिहार विधानसभा का घेराव किया जाएगा। साथ ही सड़क से लेकर संसद तक मार्च किया जाएगा। कर्मचारियों ने मांगे पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।