माधुरी दीक्षित मदर प्रेयर मीट: बॉलीवुड माधुरी दीक्षित की मां स्नेहलता दीक्षित का 12 मार्च को निधन हो गया। आज मुंबई में उनके लिए प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जिसमें कई सेलेब्स पहुंचे।
डिस्कवरी ऑफ इंडिया बिल्डिंग के नेहरू सेंटर में माधुरी की मां स्नेहलता दीक्षित की प्रार्थना सभा हुई। जो वर्ली में स्थित है।
इसी बीच माधुरी दीक्षित अपने पति श्रीराम नेने के साथ वहां पहुंच गईं। दोनों हाथ जोड़कर मीडिया के सामने पेश हुए।
इस बीच ‘हम आपके हैं कौन’ में माधुरी के साथ काम कर चुकीं एक्ट्रेस रेणुका शहाणे भी इस मीट में पहुंचीं.
स्नेहलता दीक्षित की प्रार्थना सभा में अभिनेत्री विद्या बालन भी अपने पति के साथ पहुंचीं.
इस मीट में मशहूर फिल्म डायरेक्टर सुभाष घई भी पहुंचे.
इसके साथ ही मशहूर कॉमेडियन, एक्टर और होस्ट मनीष पॉल भी इस प्रार्थना सभा में शामिल हुए.
माधुरी को ‘हम आपके हैं कौन’ जैसी सुपरहिट फिल्म देने वाले मशहूर फिल्मकार सूरज बड़जात्या भी माधुरी से मिलने पहुंचे.
स्नेहलता दीक्षित की प्रार्थना सभा में माधुरी के को-स्टार और मशहूर अभिनेता जैकी श्रॉफ भी शामिल हुए.
इसके अलावा बोनी कपूर माधुरी की मां की प्रार्थना सभा में भी शामिल हुए.