Air India Express Emergency Landing: केरल के तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट (त्रिवेंद्रम इंटरनेशनल एयरपोर्ट) पर आज (शुक्रवार, 24 फरवरी) को अफरा-तफरी मच गई. दरअसल, कालीकट से दम्मम जाने वाली फ्लाइट को इमरजेंसी लैंडिंग के लिए डायवर्ट करना पड़ा। फ्लाइट के डायवर्ट किए जाने के तुरंत बाद तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पूरी तरह से इमरजेंसी घोषित कर दी गई है।
एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक फ्लाइट को दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर एयरपोर्ट पर उतारा गया। इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान विमान में करीब 182 यात्री सवार थे। गनीमत रही कि कोई यात्री हताहत नहीं हुआ। विमान की लैंडिंग के दौरान पायलट को पता चला कि विमान में कुछ तकनीकी खराबी है. घटना की सूचना मिलते ही विमान को तिरुवनंतपुरम की ओर मोड़ दिया गया।
दिलचस्प बात यह है कि इससे पहले रविवार को भी एयरलाइन को दुबई-तिरुवनंतपुरम रूट पर तकनीकी खराबी का सामना करना पड़ा था। आज भी उसी स्थिति ने एयरपोर्ट प्रशासन के साथ-साथ यात्रियों में भी भय का माहौल बना दिया है.
नेपाल विमान हादसे में 72 लोगों की मौत
कुछ दिन पहले नेपाल में एक बड़ा विमान हादसा हुआ था। इस हादसे में 72 लोगों की मौत हो गई है. ये हादसा येती एयरलाइंस के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से हुआ है। इस हादसे में को-पायलट अंजू खतीवाड़ा की भी मौत हो गई।