AIIMS NORCET 2023: AIIMS NORCET 2023: AIIMS में निकली Nursing Officer के लिए बम्पर भर्ती, जल्द करे यहाँ आवेदन। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) द्वारा नई Nursing Officer के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. यह भर्ती Common Eligibility Test 2023 के माध्यम से की जाएगी। इसलिए, वे सभी इच्छुक उम्मीदवार जो, AIIMS NORCET 2023 Nursing Officer के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट norcet4.aiimsexams.ac.in के माध्यम से कर सकते हैं.
ये भी पढ़े- CRPF में Constable की पोस्ट पर निकली 9212 पदों पर बम्पर भर्ती, 10वीं पास उम्मीदवार जल्द करे आवेदन
AIIMS NORCET 2023 के आवेदन की जरूरी तारीखे
इस लेख के माध्यम से हम आपको AIIMS NORCET Notification releasing dates, Last date, eligibility, how to apply, exam pattern, syllabus, selection process, result आदि की जानकारी उपलब्ध करवाएंगे। वे इच्छुक आवेदक जो AIIMS NORCET 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे 12 अप्रैल 2023 से 05 मई 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको एम्स नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2023 अधिसूचना पीडीएफ देखना होगा.
AIIMS NORCET 2023 में निकली है इतने पदों पर भर्ती
AIIMS NORCET (Nursing Officer Recruitment Common Eligibility Test) मे 3055 Staff Nurse- Grade II के पदों की भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के लिए रोजगार सूचना संख्या NORCET 4 (2023) के माध्यम से AIIMS Nursing Officer Notification Pdf 2023 जारी किया गया है.
AIIMS NORCET 2023 में आवेदन करने के लिए जरुरी आयु सीमा
एम्स नर्सिंग अधिकारी भर्ती 2023 में आवेदन करने वाले आवेदक की Age Limit 18 वर्ष से 30 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। जबकि आरक्षित वर्गों को सरकारी नियम के अनुसार अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी। आयु की गणना आवेदन की अंतिम तिथि यानी 05 मई 2023 के अनुसार की जाएगी।
AIIMS NORCET 2023 में आवेदन करने की कितनी लगेगी फीस
AIIMS Nursing Officer Vacancy 2023 में आवेदन करने वाले Gen/ OBC के उम्मीदवार को ₹ 3000/- के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. जबकि SC/ST/EWS के उम्मीदवार को ₹ 2400/- आवेदन शुल्क देना है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा. परीक्षा में शामिल होने वाले अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों की फीस परिणाम के बाद वापस कर दी जाएगी।
AIIMS NORCET 2023 में आवेदन करने के लिए जरुरी शैक्षणिक योग्यता
AIIMS NORCET Vacancy 2023 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी राज्य / भारतीय नर्सिंग परिषद के साथ नर्स और मिडवाइफ के रूप में पंजीकृत होना चाहिए।
AIIMS NORCET 2023 में उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया कैसे होगी
एम्स द्वारा एम्स नॉरसेट 2023 चयन प्रक्रिया निर्धारित तिथि और समय पर आयोजित कंप्यूटर आधारित सीबीटी परीक्षा के आधार पर की जाएगी. एम्स नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2023 (NORCET 2023) की चयन प्रक्रिया निम्न होगी:-
- Written Exam
- Document Verification
- Medical Examination
किस प्रकार का रहेगा AIIMS NORCET 2023 का परीक्षा पैटर्न
- Negative Marking: 1/3rd
- Time Duration: 3 Hours
- Mode of Exam: Online (CBT)
AIIMS NORCET 2023 के लिए जरुरी Qualifying Marks
- UR/ EWS: 50%
- OBC: 45%
- SC/ ST: 40%
- PwBD/ PH: 45%
ये भी पढ़े- 10वीं पास छात्रों के लिए शानदार मौका, इलेक्ट्रीशियन सहित 330 पदों पर निकली भर्ती, जल्द करे यहाँ आवेदन
AIIMS NORCET 2023 में चयनित उम्मदवारो को कितना मिलेगा वेतन
AIIMS NORCET 2023 में आवेदन की पूरी प्रोसेस
AIIMS NORCET 2023 Nursing Officer के ऑनलाइन आवेदन के लिए आवेदक को NORCET 2023 Notification PDF को ध्यान से पढ़ना होगा. उसके बाद ऑफिशियल वेबसाइट norcet4.aiimsexams.ac.in के माध्यम से आवेदन करने के लिए निम्न प्रक्रिया को फॉलोकरना होगा:-
- सबसे पहले इस norcet4.aiimsexams.ac.in लिंक को Apply Online के लिंक को ओपन करना होगा.
- अब आपके सामने All India Institute Of Medical Sciences की ऑफिशल वेबसाइट ओपन हो जाएगी.
- यहां पर सबसे पहले आपको New Registration के विकल्प का चयन करना होगा.
- नए पंजीकरण में पूछी गई सभी जानकारियों को ध्यान पूर्वक भरे.
- सफलतापूर्वक पंजीकरण के बाद लॉगइन बटन पर क्लिक करें.
- लॉगइन के लिए आपको Candidate ID, Password, Enter Captcha आदि दर्ज करने होंगे.
- अब आप से पूछी गई सभी जानकारियों को भरना होगा.
- जानकारियां दर्ज करने के बाद दस्तावेज अपलोड करने होंगे.
- अब अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- अंतिम फॉर्म सबमिट कर उसका प्रिंट आउट भविष्य के लिए सुरक्षित रख ले.
<p>The post AIIMS NORCET 2023: AIIMS में निकली Nursing Officer के लिए बम्पर भर्ती, जल्द करे यहाँ आवेदन first appeared on Gramin Media.</p>