मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा सितंबर 2022 में लांच हुआ था. तब से लेकर अभी तक ग्रैंड विटारा को ग्राहकों का काफी अच्छा प्रतिक्रिया मिल रहा है. इस गाड़ी की काफी लंबी बुकिंग की लिस्ट है. बता देगी ग्रैंड विटारा मारुति सुजुकी के टॉप सेलिंग प्रोडक्ट्स में शामिल हो चुकी है.
Hyundai Creta को पीछे छोड़ने के बाद,युवाओं के दिलों पर राज कर रही है यह शानदार SUV,कम रेट में इसमें मिल रहे हैं शानदार फीचर्स
Also Read:Hyundai की Alcazar ने उड़ाई Mahindra के XUV700 की नींद इन फीचर्स ने दी कड़ी मात
मार्च 2023 महीने में ग्रैंड विटारा की 10,000 से ज्यादा यूनिट की बिक्री हो चुकी है और यह देश में बिकने वाला सबसे बिकने वाली टॉप टेन कारों की लिस्ट में शामिल हो गई है. बेस्ट में यह 10वें नंबर पर पहुंच गई है लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि मार्च वह महीना है जब ग्रैंड विटारा टॉप टेन कारों की लिस्ट में शामिल होगी.
Hyundai Creta को पीछे छोड़ने के बाद,युवाओं के दिलों पर राज कर रही है यह शानदार SUV,कम रेट में इसमें मिल रहे हैं शानदार फीचर्स
इतना ही नहीं बल्कि मार्च 2023 महीने में ग्रैंड विटारा सबसे ज्यादा बिकने वाली पांचवीं SUV बन गयी है . इसके पहले हुंडई क्रेटा के बाद दूसरे नंबर पर किया सेल्टोस रहती थी लेकिन ग्रैंड विटारा ने सेगमेंट के खेल में बहुत बड़ा बदलाव कर दिया है.
इस गाड़ी ने किया सेल्टोस को पछाड़कर दूसरा पायदान हासिल कर लिया है और बिक्री के मामले में यह हुंडई क्रेटा के पास पहुंच गई है. ग्रैंड विटारा के लांच के समय से ही इस बात का अंदेशा था कि यह हुंडई क्रेटा को काफी कड़ी टक्कर देने वाली है.
ग्रैंड विटारा में तीन पावरट्रेन मिलते हैं जो 1.5 लीटर पेट्रोल माइल हाइब्रिड, 1.5 पैट्रोल स्ट्रांग हाइब्रिड और 1.5 लीटर पेट्रोल सीएनजी है. माइंड हाइब्रिड इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शन भी है.