पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बुधवार को उत्तर प्रदेश में 11 इनामी घोषित अपराधियों की सूची जारी कर दिया है. उत्तर प्रदेश में जब से अतीक अहमद की हत्या हुई है उसके बाद से लगातार अपराधियों के ऊपर पुलिस ध्यान लगाए बैठी हुई है.
अतीक अहमद के बाद अब मुख्तार अंसारी की पत्नी की बढ़ी परेशानियां, पुलिस ने शुरू की अफसा की तलाश
Also Read:MP News:मध्य प्रदेश में मिले कोरोना के 52 नए मामले, इन शहरों में हैं सबसे ज्यादा मामले
आपको बता दें कि 13 अप्रैल को इनके ऊपर इनाम घोषित किया गया था जो कि 25000 से बढ़कर और पुलिस महानिरीक्षक ने ₹50000 कर दिया है. मुख्तार अंसारी की पत्नी का पता बताने वाले को ₹50000 का इनाम दिया जाएगा.
अतीक अहमद के बाद अब मुख्तार अंसारी की पत्नी की बढ़ी परेशानियां, पुलिस ने शुरू की अफसा की तलाश
एसपी के तरफ से जारी किए गए सूची में मनिया के सोनू मुसहर चक फरीद के सद्दाम हुसैन वीरेंद्र दुबे अंकित राय अंकुर यादव सिणधरी थाना के देवघर के अशोक यादव जोगा मुसाहिब के अमित राय मुख्तार के स्वेटर शेरपुर के अंगद राय चकिया के रवि पिंड सकरा के सोनू बेल के ऊपर ₹25000 का इनामी राशि रखा गया है.
हां तो बता दे कि इन सभी को गिरफ्तार किया जाना है वहीं दूसरी तरफ मुख्तार अंसारी की पत्नी की भी तेजी से खोज चल रही है. उनका पता बताने वालों को ₹50000 का राशि दिया जाएगा