125 साल बाद अक्षय तृतीया पर बन रहा है विशेष योग, महालक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए करें यह उपाय,धन से भर जाएगा घर

images 2023 04 22T084617.007

हिंदू धर्म में बड़े धूमधाम से आजा अक्षय तृतीया का त्यौहार मनाया जाता है. वैशाख मास के शुक्ल पक्ष तृतीया के दिन अक्षय तृतीया मनाई जाती है. इस दिन महालक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए विशेष उपाय किया जाता है और घर में धन धान का लाभ के लिए महालक्ष्मी का पूजा किया जाता है.

अक्षय तृतीया के दिन कुछ खास उपाय करने से घर में धन लाभ होता है और घर से कई तरह के दुख भाग जाते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिन कुछ खास उपाय किए जाएं तो मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है और घर में धन भर जाता है. आज पंच ग्रही योग बन रहा है. कई राशियों के लिए आज 125 साल बाद शुभ योग बन रहा है.


125 साल बाद अक्षय तृतीया पर बन रहा है विशेष योग, महालक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए करें यह उपाय,धन से भर जाएगा घर

125 साल बाद अक्षय तृतीया पर बन रहा है विशेष योग, महालक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए करें यह उपाय,धन से भर जाएगा घर

Also Read:Vastu Tips-घर पर करे यह छोटा सा टोटका, घर में आने लगेंगे अपार धन और दौलत

अक्षय तृतीया पर करें ये उपाय

आज अक्षय तृतीया के दिन ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चावल के कुछ उपाय करने से घर में धन भर जाता है. इसके साथ ही मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है और लोगों को दुख दर्द से छुटकारा मिलता है. सबसे पहले एक कटोरी में कच्चा चावल लेकर उसे हरे रंग में रंग दे.

125 साल बाद अक्षय तृतीया पर बन रहा है विशेष योग, महालक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए करें यह उपाय,धन से भर जाएगा घर

images 2023 04 22T084607.963

उसके बाद एक कांच की कटोरी ले और उसमें कुछ चावल और 10 से लेकर ₹500 तक का नोट कुछ सिक्के एक तेजपत्ता छोटी दालचीनी का 1st छोटा सा केसर और उसके बीच जो बेचारे रंग की एक मोमबत्ती भी रख दे.

images 2023 04 22T084637.918

उसके बाद इसे खोल के उत्तर या फिर उत्तर पश्चिम दिशा में रख दीजिए और मोमबत्ती जलाकर मां लक्ष्मी से घर में सुख समृद्धि आने की कामना करिए. मोमबत्ती दो-तीन मिनट जल जाए उसके बाद इसे बुझा दे लेकिन ध्यान रहे इसे मुंह से फूंक कर नहीं भुजाएं बल्कि इसे हवा के माध्यम से बुझाये.

ज्योतिष शास्त्र में लिखा है कि 3 महीने बाद पूर्णिमा तिथि के दिन सभी चीजों को हटा कर एक बार दोबारा रखने. जो पैसे कटोरी आदि का इस्तेमाल आपने किया था उसे किसी गरीब को दान कर दे. और हरे रंग के चावल को बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें.