Actress Live In Relation : अजब प्रेम की गजब कहानी,पति को छोड़कर भाई के साथ ही लिव-इन में रहने लगी यह एक्ट्रेस,जिसने किया था कन्यादान दिया उसी का साथ। आपको सीरियल यह रिश्ता क्या कहलाता है तो जरूर याद होगा. इस सीरियल में नैतिक का किरदार निभाने वाले करण मेहरा को लोग पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों लाइफ में खूब पसंद करते हैं और उनकी मासूम सी सूरत को भी लोग खूब ही ज्यादा पसंद करते हैं. यह रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में नैतिक और अक्षरा की जोड़ी को खूबी ज्यादा पसंद किया गया था और दोनों के रिश्ते को लोगों ने खूब प्यार दिया था.
Actress Live In Relation
Actress Live In Relation : अजब प्रेम की गजब कहानी,पति को छोड़कर भाई के साथ ही लिव-इन में रहने लगी यह एक्ट्रेस,जिसने किया था कन्यादान दिया उसी का साथ। आपको बता दें कि यह रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में नैतिक का रोल करने वाले करण मेहरा की पर्सनल लाइफ प्रोफेशनल लाइफ की जैसी अच्छी नहीं है और यहां पर उनका रिश्ता उनकी पत्नी के साथ बहुत ही खराब हो चुका है. करण मेहरा और निशा रावल दोनों अलग हो चुके हैं और दोनों का ताला कब होने वाला है।
Actress Live In Relation : अजब प्रेम की गजब कहानी,पति को छोड़कर भाई के साथ ही लिव-इन में रहने लगी यह एक्ट्रेस,जिसने किया था कन्यादान दिया उसी का साथ
यह भी पढ़े :- क्या दुबारा प्रेगनेंट है ऐश्र्वर्या? एक्ट्रेस की इन वायरल फोटोज पर फैन्स ने किये थे सवाल
करण मेहरा ने निशा पर लगाए गंभीर आरोप
यह रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में करण मेहरा का रिश्ता जितना ही साफ सुथरा और अच्छा था उतना ही उनके पर्सनल लाइफ के रिश्ते खराब है। निशा और करण मेहरा एक दूसरे से प्यार करते थे और शादी की लेकिन उनका रिश्ता टूटना किसी बहुत ही बड़े सदमे से कम नहीं था क्योंकि दोनों ने एक दूसरे पर बहुत ही गंभीर आरोप लगाए और दोनों ने एक दूसरे को बहुत ही ज्यादा टॉर्चर करने का भी आरोप लगाया .
राखी भाई संग एक्सट्रामैरिटल अफेयर
Actress Live In Relation : अजब प्रेम की गजब कहानी,पति को छोड़कर भाई के साथ ही लिव-इन में रहने लगी यह एक्ट्रेस,जिसने किया था कन्यादान दिया उसी का साथ। करण मेहरा ने पुराने इंटरव्यू में इमोशनल होते हुए कहा था कि निशा उन्हें उनके बेटे मे मिलने नहीं देती हैं. इतना ही नहीं वो किसी दूसरे आदमी के साथ उनके ही घर पर रह रही हैं। करण ने बताया कि निशा के उसके राखी ब्रदर रोहित साथिया के साथ अफेयर है. एक्टर ने खुलासा किया कि पहले निशा रोहित साथिया को अपने भाई की तरह मानती थीं और उसे राखी भी बांधती थी. लेकिन बाद में निशा ने उन्हीं के साथ नाजायज संबंध बनाए।
किया था निशा का कन्यादान
करण ने इसी वीडियो में ये भी बताया कि निशा के साथ जिस रोहित के संबंध हैं उन्होंने मुंह बोला भाई होने के नाते शादी में निशा का कन्यादान भी किया था। करण ने कहा था- इस बारे में मुझे पिछले साल ही पता चला लेकिन तब मैं कुछ कहता तो लोगों को भरोसा नहीं होता। सबूत इकट्ठा करने में मुझे 14 साल लग गए।
Actress Live In Relation : अजब प्रेम की गजब कहानी,पति को छोड़कर भाई के साथ ही लिव-इन में रहने लगी यह एक्ट्रेस,जिसने किया था कन्यादान दिया उसी का साथ
यह भी पढ़े :- बॉलीवुड के यह 4 फिल्मी सितारे कभी हुआ करते थे मर्द ,आज एक्ट्रेस बन लूट रहे हैं महफ़िल
शादी के बाद भी था अफेयर
Actress Live In Relation : अजब प्रेम की गजब कहानी,पति को छोड़कर भाई के साथ ही लिव-इन में रहने लगी यह एक्ट्रेस,जिसने किया था कन्यादान दिया उसी का साथ। आपको बता दें कि कंगना रनौत और एकता कपूर के शो लॉकअप में निशा रावल ने भी हिस्सा लिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसी शो में निशा ने कुबूल किया था कि उनका शादी के बाद भी अफेयर था। आपको ये भी बता दें कि पिछले साल करण और निशा दोनों ने ही एक-दूसरे पर बहुत से गंभीर आरोप लगाए थे। निशा ने करण पर मारपीट का भी आरोप लगाया था।