एक्शन हीरो Akshy Kumar के बेटे दिखने लगे बेहद हैंडसम,इनके सामने दिशा पाटनी के हीरो Tiger पड़ते है फीके, बॉलीवुड के खिलाडी स्टार अक्षय कुमार के बारे में कोन नहीं जानता है लेकिन आज हम उनके बेटे आरव के बारे में बताते है की कितना क्यूट और हैंडसम दिखता है,इनका बेटा आइये बताये आपको!
एक्शन हीरो Akshy Kumar के बेटे दिखने लगे बेहद हैंडसम,इनके सामने दिशा पाटनी के हीरो Tiger पड़ते है फीके
Read Also: तूफान जैसे फीचर्स वाली और 294.72cc इंजन वाली JAWA और Yezdi ने की Royal Enfield की बत्ती गुल,देखे कीमत
आरव कुमार करेंगे बॉलीवुड डेब्यू
दरअसल हाल ही में अक्षय कुमार से उनके एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि क्या उनका बेटा आरव दूसरे स्टार किड्स की तरह फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री करेंगे…? जिस पर अक्षय कुमार ने जवाब में कहा- उसको शौक नहीं है…। इसके बाद जब उनसे पूछा गया कि- क्या वह नहीं चाहेंगे कि उनका बेटा उनकी विरासत को आगे बढ़ाएं…? तो अक्षय कुमार ने इस दौरान कहा- मैं बस यह चाहता हूं कि वह खुश रहे… वो जो करना चाहता है वह करें।
अक्षय कुमार ने किया सब क्लियर
अक्षय कुमार के इस बयान के बाद यह साफ हो गया है कि आरव भाटिया की फिल्म इंडस्ट्रीज में कुछ खास दिलचस्पी नहीं है। अक्षय कुमार क्लियर कर चुके हैं कि आरव को एक्टिंग का शौक नहीं है और वह उन पर किसी तरह का कोई दबाव नहीं बनाना चाहते हैं। आरव भाटिया जो करना चाहते हैं वह अपनी मर्जी से कर सकते हैं।
एक्शन हीरो Akshy Kumar के बेटे दिखने लगे बेहद हैंडसम,इनके सामने दिशा पाटनी के हीरो Tiger पड़ते है फीके
अक्षय कुमार आएंगे अलग अंदाज में इन फिल्मो में नजर
अक्षय कुमार के वर्क फ्रंट की बात करें तो बता दे कि इन दिनों अक्षय कुमार अपनी फिल्म सेल्फी के शूट को लेकर बिजी हैं। इस फिल्म में उनके साथ इमरान हाशमी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म का प्रमोशन भी शुरू हो गया है। वही हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के दौरान उन्होंने सेल्फी लेने का एक रिकॉर्ड भी बनाया था।