Desi Jugaad Viral video: कबाड़ में पड़ी बाइक से शख्स ने बना दी पानी में चलने वाली Jet Ski, लड़के का टैलेंट देख आप भी ठोकोगे सलाम। सोशल मीडिया पर आये दिन कई टैलेंटेड लोगो के वीडियो सोशल मीडिया पर वॉयरल होते रहते है। जिसे देख लोगो के होश उड़ जाते है ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसमे एक शख्स ने अपने दिमाग का इस्तेमाल कर नामुमकिन काम को मुमकिन कर दिखाया. शख्स ने जुगाड़ से जो काम किया, उसकी दुनिया कल्पना भी नहीं कर सकती.
ये भी पढ़े- 15 सेकंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर मचा रहा धमाल, IAS ऑफिसर ने खुद किया यह वीडियो शेयर, देखे वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है यह जुगाड़
आये दिन सोशल मीडिया पर कई वीडियो जुगाड़ से रिलेटेड वायरल होते रहते है जिसे आप अपने मोबाइल में देखते है। इस समय इंटरनेट की दुनिया पर सोशल मीडिया ने कब्ज़ा कर रखा है। कई बार कोई शख्स ऐसा जुगाड़ लगा देता है, जिसमें जुगाड़ लगाने वाले शख्स की आप तारीफ किए बिना नहीं रह पाते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर देसी जुगाड़ का एक वीडियो धूम मचा रहा है. दरअसल, एक शख्स ने देसी जुगाड़ लगाकर पुरानी बाइक से पानी में चलने वाली जेट स्की बनाकर दुनिया को हैरान कर दिया.
कबाड़ में पड़ी बाइक से शख्स ने बना पानी में चलने वाली Jet Ski
इस वीडियो में आप देख सकते है इस शख्स के टैलेंट के बारे में। इस शख्स ने अपना दिमाग का इस्तेमाल कर नामुमकिन काम को मुमकिन कर दिखाया और असंभव चीज को संभव बना डाला. शख्स ने जुगाड़ से जो काम किया, उसकी दुनिया कल्पना भी नहीं कर सकती. शानदार जुगाड़ के वीडियो को IPS अधिकारी दीपांशु काबरा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स ने अपना शौक पूरा करने के लिए सबसे पहले कबाड़ में पड़ी बाइक को लिया. इसके बाद उसे अपने टैलेंट का इस्तेमाल कर जेट स्की (Jet Ski) में बदल डाला. आप देखेंगे कि स्टार्ट करते ही यह गाड़ी बिल्कुल असली जेट स्की की तरह ही पानी में दौड़ती है.
कबाड़ में पड़ी बाइक से शख्स ने बना दी पानी में चलने वाली Jet Ski, लड़के का टैलेंट देख आप भी ठोकोगे सलाम
#Jetski खरीदने में लाखों लगते. तो पुरानी बाइक से ही #JugaadJetski बना दिया!
निःसंदेह 21वीं सदी भारतीय इनोवेटर्स की ही है… pic.twitter.com/28jiCNzEMN
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) May 4, 2022
ये भी पढ़े- आदमी ने खम्बे पर आसानी से चढ़ने का लगाया देसी जुगाड़, वीडियो देख हिल जाएगा आपका दिमाग
सोशल मीडिया पर लाखो लोगो द्वारा देखा गया यह वीडियो
शानदार जुगाड़ के वीडियो को IPS अधिकारी दीपांशु काबरा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. IPS अधिकारी ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘Jetski खरीदने में लाखों लगते. तो पुरानी बाइक से ही Jugaad Jet ski बना दिया! निःसंदेह 21वीं सदी भारतीय इनोवेटर्स की ही है.’ यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी लोगो द्वारा देखा जा चूका है। इस वीडियो पर अब कई सारे लाइक्स भी आ चुके है।
<p>The post कबाड़ में पड़ी बाइक से शख्स ने बना दी पानी में चलने वाली Jet Ski, लड़के का टैलेंट देख आप भी ठोकोगे सलाम first appeared on Gramin Media.</p>