Desi Jugaad viral Video: देसी जुगाड़ से एक शख्स ने बना दी साइकिल को बुलेट, पुलिस वाले भी हैरान चालान फाड़े या नहीं? सोशल मीडिया पर आये दिन ऐसे वीडियो वायरल होते रहते है जिसे देख हमारे होश उड़ जाते है और कुछ वीडियो ऐसे भी होते है जिसे देख आपको हंसी भी आने लगती है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स को अपनी साइकिल के साथ जुगाड़ लगाकर उसे रॉयल एनफील्ड बुलेट में बदलते देखा गया है.
ये भी पढ़े- पक्षियों को खेत से भगाने का किसान ने लगाया भूतिया जुगाड़, वीडियो देख पक्षी क्या इंसान भी डर जाएगा
शख्स ने देसी जुगाड़ से साइकिल को बना दिया Bullet
सोशल मीडिया पर आये दिन देसी जुगाड़ के वीडियो वायरल होते रहते है कोई अपने काम के लिए तो कोई फेमस होने के लिए यह काम करता है। आये दिन भारत में किसी भी काम को करने के लिए लोग देसी जुगाड़ का प्रयोग करते है जिससे उनका टाइम भी बचे और पैसा भी। ऐसा ही एक वीडियो जिसके बारे में हम चर्चा करने वाले है जिसमे एक व्यक्ति ने अपनी साइकिल को ही पूरी तरह से बुलेट में बदल दिया और पुलिस ने जब हेलमेट न होने पर उसे पकड़ा तो वह भी अचम्भे में आ गए। और फिर जो हुआ उसे देख सबके होश उड़ गए।
इंडिया में है Royal Enfield Bullet का सबसे ज्यादा क्रेज
अगर हम बात करे इन दिनों में दो पहिया वाहन की काफी ज्यादा डिमांड है। आजकल के लड़को में रॉयल एनफील्ड का सबसे ज्यादा क्रेज है। भारतीय मार्केट में सबसे ज्यादा डिमांड में है बुलेट। बुलेट को हर कोई अपना बनाना चाहते है। फिलहाल एक शख्स सोशल मीडिया पर इन दिनों अपने जुगाड़ को लेकर काफी फेमस हो गया है. जिसे रॉयल एनफील्ड बुलेट के साथ एक एक्सपेरिमेंट करते देखा जा सकता है.
देसी जुगाड़ से एक शख्स ने बना दी साइकिल को बुलेट, पुलिस वाले भी हैरान चालान फाड़े या नहीं?
Kitne tejaswi log h kitne ucchh wichar h inke#royalenfield #Bullet #enfield #bike #cycle pic.twitter.com/dLC77vH0Al
— Mohammad Shuaib (@shuaib0007) January 12, 2023
साइकिल में लगा दिए बुलेट के पार्ट्स
वीडियो में एक शख्स को अपनी साइकिल पर रॉयल एनफील्ड बुलेट को कवर कर चलाते देखा जा सकता है. जिसे देख हर कोई हैरान रह गया है. दरअसल इस शख्स ने रॉयल एनफील्ड बुलेट चलाने के सपने को पूरा करने के लिए अपनी साइकिल में बुलेट के बॉडी पार्ट्स को असेंबल कर दिया है. शख्स ने अपनी साइकिल में रॉयल एनफील्ड बुलेट का हेडलाइट, टंकी, सीट और बुलेट का बैक हिस्सा जोड़ा है. जिसे एक नजर में देख कोई भी इसे रॉयल एनफील्ड बुलेट ही समझ बैठेगा.
ये भी पढ़े- शख्स ने देसी जुगाड़ से घर को बना लिया Gym और करने लगा तकिये से कसरत, देखे वीडियो
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है यह वीडियो
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर Mohammad Shuaib नामक व्यक्ति ने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. इस वायरल वीडियो को अभी तक 79 हजार से ज्यादा लोगो ने देख लिया है। फिलहाल सोशल मीडिया पर इस देसी जुगाड़ की चर्चा जोरों पर हो रही है.
<p>The post देसी जुगाड़ से एक शख्स ने बना दी साइकिल को बुलेट, पुलिस वाले भी हैरान चालान फाड़े या नहीं? first appeared on Gramin Media.</p>