देसी जुगाड़ से शख्स ने बना दी किक से स्टार्ट होने वाली कार, वीडियो देख उड़ गए आनंद महिंद्रा जी के होश

Untitled 114

Desi Jugaad Viral Video: देसी जुगाड़ से शख्स ने बना दी किक से स्टार्ट होने वाली कार, वीडियो देख उड़ गए आनंद महिंद्रा जी के होश। सोशल मीडिया पर आये दिन कोई ना कोई जुगाड़ वीडियो वायरल होते रहता है। ऐसा ही एक वीडियो हम आपके लिए लेकर आए हैं जिसे भारत देश के जाने-माने उद्योगपति आनंद महिंद्रा जी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वह रोजाना कोई ना कोई नया वीडियो सोशल मीडिया के द्वारा लोगों तक पहुंचाते रहते हैं। आइये जानते हैं इस जुगाड़ के बारे में जिसकी सराहना खुद आनंद महिंद्रा जी ने की है।


ये भी पढ़े- Desi Jugaad छात्र ने जुगाड़ से मोबाइल को बना दिया कंप्यूटर, जुगाड़ देख उड़ जायेगे आपके भी होश

शख्स ने जुगाड़ से बना दी किक से स्टार्ट होने वाली कार

जैसा कि आप सभी जानते हैं भारत एक जुगाड़ओं का देश है। इसमें कई लोग अपने कठिन काम को आसान बनाने के लिए कोई न कोई जुगाड़ का उपयोग करते हैं। ऐसी ही एक शख्स ने जुगाड़ लगाकर किक से स्टार्ट होने वाली कार को बना दिया है। आपको अपने आप पर यकीन नहीं होगा परंतु यह सच बात है। आनंद महिंद्रा ने इसे साझा करते हुए लिखा है कि “यह स्पष्ट रूप से किसी भी नियम के अनुकूल नहीं लेकिन मैं अपने लोगों की सरल प्रकृति और न्यूनतम जनता की सराहना करना कभी बंद नहीं करूंगा दिल से इसके लिए उनका जुनून अद्भुत है”.

सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है यह वीडियो

सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। इस वीडियो में लोगों ने नई इनमें से और तकनीकों से काम करने में और किसी सूची बनाने की क्षमता पर प्रकाश डालें जिन्हें बोलचाल की भाषा में जुगाड़ कहा जाता है। सोशल मीडिया पर लोगों ने इस गाड़ी की तारीफ करते हुए और कुछ लोगों ने चिंता व्यक्त की है, कि यह यातायात नियमों के खिलाफ है और अधिकारी इस वाहन को सड़क पर चलने की अनुमति नहीं दे सकते क्यों किया सुरक्षा प्रदूषण नियमों का उल्लंघन करते हैं।

देसी जुगाड़ से शख्स ने बना दी किक से स्टार्ट होने वाली कार, वीडियो देख उड़ गए आनंद महिंद्रा जी के होश

बाइक जैसे किक मारकर शुरू कर देता है यह शख्स इस कार को

आप वीडियो में देख सकते है कि, एक वाहन का चालक वाहन को किक मारता है और उसे कुछ दूर तक ले जाता है। उन्होंने अपना नाम दत्तात्र्य विलास लोहार बताया है। वीडियो तब शूट किया गया था जब दत्तात्र्य विलास लोहार और उनका परिवार पंढरपुर की यात्रा कर रहे थे। उनके अनुसार, वाहन में अब तक कोई समस्या नहीं हुई है। बता दें कि, दत्तात्रेय और उनका परिवार महाराष्ट्र के सतारा जिले के देवराष्ट्र गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि, चार पहिया वाहन को बाइक के इंजन का उपयोग करके बनाया गया था और इसमें जीप का बोनट है। जिसमें पहियों को एक ऑटो-रिक्शा से लिया गया है।

Untitled 37 1

ये भी पढ़े- इस शख्स ने बाल धोने का लगाया गजब का जुगाड़, वीडियो देख आप भी हो जाओगे हैरान

इस वाहन को बनाने के लिए शख्स को आया इतने रुपयों का खर्च

इनोवेटिव वाहन में गियर, क्लच, ब्रेक और कार के अन्य हिस्से होते हैं। इस सारे कामचलाऊ व्यवस्था में उन्हें 50,000 से 60,000 रुपये का खर्च आया। भारत में सेकेंड हैंड फोर व्हीलर की कीमत भी 1 लाख रुपये से ज्यादा है।

<p>The post देसी जुगाड़ से शख्स ने बना दी किक से स्टार्ट होने वाली कार, वीडियो देख उड़ गए आनंद महिंद्रा जी के होश first appeared on Gramin Media.</p>