कई बार ऐसा होता है कि घर वाले नहीं मानते हैं तो प्रेमी जोड़े आत्महत्या करने पर मजबूर हो जाते हैं। ठीक ऐसा ही मामला मध्यप्रदेश के सतना जिले में देखने को मिला है। यहां पर एक प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या कर ली है।
सतना जिले में प्रेमी जोड़े की आत्महत्या के मामले के बारे में जो भी जान रहा है उसे गर्व हो रहा है। आपको बता दें कि लड़की की मौत गोली लगने से हुई है जबकि लड़का का शव फंदे पर लटका हुआ मिला है।
घटनास्थल पर देसी कट्टा और डायरी मिला है और डायरी में एक सुसाइड नोट लिखा है जिसके ऊपर के पुलिस भी अपने आंसू नहीं रोक पाए। बता दे कि सुसाइड नोट में लिखा है कि हमें जलाया ना जाए बल्कि मेडिकल कॉलेज में रिसर्च के लिए दे दिया जाए।
मध्यप्रदेश के एक प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या,सुसाइड नोट में लिखी बातें पढ़के गर्व महसूस करने लगे लोग,जाने पूरी बात
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फुलकाहा थाना क्षेत्र के सिद्धार्थनगर में शुक्रवार की शाम एक युवक और युवती का शव मिला है। युवती के गले के नीचे गोली लगने के निशान हैं वही बेड पर पड़ी युवक का शव उसी कमरे में फंदे पर मिला है। सुसाइड नोट में लिखा है कि दोनों का प्यार सफल नहीं हो पाया इसलिए वह दोनों आत्महत्या कर लिया।
Also Read:MP News:50 फीसदी फसल नुकसान पर 32 हजार एकड़ देगी सरकार, सीएम शिवराज ने किया ऐलान
बता दें कि दोनों युवक युवती रिश्तेदार थे और युवती की बड़ी बहन की शादी युवक के बड़े भाई से हुआ था। दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे लेकिन उनकी शादी नहीं हो पा रही थी। युवक के चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था और उससे बड़े भाई की शादी अभी नहीं हुई थी। पुलिस ने सुसाइड करने के बाद शव को जांच में ले लिया है।
बता दें कि शुक्रवार की शाम लगभग 4:30 बजे युवक ने अपने भाई को फोन किया और कहा कि वह सुसाइड करने वाला है तो उसके भाई ने कहा कि वह ऐसा कुछ नहीं करें। तुरंत वन सतना के लिए रवाना हो गया और जब वहां पहुंचा था अंदर से दरवाजा बंद था दस्तक देने पर जब जवाब नहीं मिला तो उसने पुलिस को फोन किया उसके बाद पुलिस की मौजूदगी में दरवाजा तोड़ा गया तो सबकी होश उड़ जाए।