1 Rupees Old lion Sikka: सन 1947 में बना शेर वाला सिक्का बना सकता है आपको चंद मिनटों में करोड़ो का मालिक, जल्दी बेचे यहाँ। हाल ही में एक दुर्लभ सिक्के को करीब 2 करोड़ की बोली लगाकर खरीदा गया है। ये खबर देश दुनिया में खूब तेजी से वायरल हो रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो 1 रुपये के पुराने सिक्के के बदले एक व्यक्ति को 2 करोड़ रुपये मिले हैं। इस दुर्लभ सिक्के को एक ऑनलाइन ऑक्शन में खरीदा गया है।
ये भी पढ़े- सर रविन्द्र जडेजा की पत्नी है बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश, खूबसूरती के आगे बॉलीवुड की एक्ट्रेस भी फैल, तस्वीरें देख आपका भी मचल जायेगा…
खास पुराने सिक्को को सहेज के रखने का कुछ लोगो को काफी शौक होता है
हमारे आस-पास ऐसे कई लोग हैं, जिन्हें पुराने सिक्कों को कलेक्ट करने का एक विशेष शौक रहता है। इस तरह के शौक रखने वाले लोगों को Numismatist कहा जाता है। इन एंटीक सिक्कों और नोटों के भीतर कई खास बातें होती हैं। इकई लोग इसी कारण इन सिक्को की मुँह मांगी कीमत देते है। अगर आपके पास भी रखे है ऐसे पुराने यूनिक सिक्के और नोट तो आप भी अपनी किस्मत आजमा सकते है। आप इन एंटीक सिक्कों को कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर खरीद और बेच सकते हैं।
सन 1947 में बना शेर वाला सिक्का बना सकता है आपको चंद मिनटों में करोड़ो का मालिक, जल्दी बेचे यहाँ
10 करोड़ में बिका 1 रूपये का यह अनोखा सिक्का
इसी कड़ी में इन दिनों एक खबर खूब सुर्खियां बटोर रही है। हाल ही में एक दुर्लभ सिक्के को करीब 2 करोड़ की बोली लगाकर खरीदा गया है। इतने महँगी कीमत में बिकने वाले सिक्के की चर्चा पुरे देश भर में फ़ैल गयी है। एक व्यक्ति ने यह सिक्का 2 करोड़ में बेचा। इस दुर्लभ सिक्के को एक ऑनलाइन ऑक्शन में खरीदा गया है। जानिए उस व्यक्ति ने यह सिक्का कहा और कैसे बेचा।
जानिए इस सिक्के की खासियत
मीडिया रिपोटरट्स के मुताबिक यह 1 रूपये का अनोखा सिक्का एक व्यक्ति ने 2 करोड़ में ख़रीदा। आप भी अपनी किस्मत आजमा सकते है। सिक्के की ऐसी कई खास बातें हैं, जो इसे दुर्लभ बनाती हैं। 1 रुपये का ये सिक्का ब्रिटिश इंडिया के समय का है। इसका निर्माण साल 1885 में किया गया था। यही एक बड़ी वजह है, जिसके चलते इसको इतने बड़े दाम पर खरीदा गया।
सन 1947 में बना शेर वाला सिक्का बना सकता है आपको चंद मिनटों में करोड़ो का मालिक, जल्दी बेचे यहाँ
ये भी पढ़े- 3 करोड़ में बिका 2 रूपये का लालटेन पकड़ा हाथी वाला सिक्का, पल भर में गरीबी से उठाकर अमीरी में देगा पटक, जानिए इसे…
जानिए पुराने सिक्के और नोट बेचने का आसान तरीका
- आप eBay की वेबसाइट और coinbazzar.com, www.ebay.com वेबसाइट पर बेच सकते है ।
- आप सबसे पहले इन वेबसाइट पर खुद का अकाउंट बनाए ।
- अकाउंट को बनाने के बाद आपके पास जो भी पुराने नोट या सिक्के हो उसका फोटो अपलोड करें।
- आप अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी रजिस्टर करें ।
- रजिस्टर करने के बाद इस वेबसाइट पर डीटेल्स दिखने लगेगी ।
- जिस किसी को भी सिक्का खरीदना होगा वो आपसे कांटेक्ट करेगा।
(नोट: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है। ग्रामीण मीडिया अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है।)
<p>The post सन 1947 में बना शेर वाला सिक्का बना सकता है आपको चंद मिनटों में करोड़ो का मालिक, जल्दी बेचे यहाँ first appeared on Gramin Media.</p>