Sariya-Cement New Rate: सस्ता और सुन्दर घर बनाने सुनहरा मौका, बढ़ती तेजी के बाद सस्ता हुआ सरिया-सीमेंट, यहाँ देखे आज का ताजा रेट। हर किसी व्यक्ति का अपना एक सुन्दर घर बनाने का सपना होता है और वह उसके लिए रात दिन कड़ी महेनत करता है। अगर आप मकान बनाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए ये बेहतरीन मौका है। क्योंकि वर्तमान में सरिया और सीमेंट के दाम तेजी से कम हुए हैं। मकान बनाने में इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री के दाम अभी सामान्य स्थिति पर बने हुए हैं। तो यह उनके लिए सुनहरे अवसर से कम नहीं है।
ये भी पढ़े- बिना किसी झंझट के 5 लाख का मालिक बना देगा भारत के मानचित्र वाला 2 का सिक्का, बस फोटो खींचे और यहाँ भेजे
जानिए बदलाव के बाद सरिया सीमेंट के ताजा रेट
सरिया ऐसी चीज है जिसका घर निर्माण में सबसे ज्यादा योगदान रहता है। अगर इसके भाव में जरा भी बदलाव हो जाता है तो घर बनाने का बजट बिगड़ जाता है। पिछले साल कुछ समय के लिए सरिया के भाव 70000 प्रति टन के पार चले गए थे। इस समय सरिया के दाम में काफी गिरावट देखने मिल रही है। सीमेंट के भाव भी 400 रूपये प्रति बोरी के पार चले गए थे। इस समय सीमेंट के भाव भी कमी देखने मिल रही है.
जानिए वर्तमान में सरिया के दाम
सरिया के दामों की बात करें तो देश में अभी सरिया का ताज़ा भाव 65000 रुपए प्रति टन के आस पास चल रहा है। जो की हाल फिलहाल का सबसे नीचे का भाव है। इससे पहले इनके भाव आसमान छू रहे थे। अगर सीमेंट की बात करें तो सीमेंट अभी 400 रुपए के नीचे की एक बोरी का रेट चल रहा है।
ये भी पढ़े- बहुत महंगा बिक रहा है 50 पैसे का स्वतंत्रता का 50वां वर्ष वाला सिक्का, मार्केट में है काफी ज्यादा डिमांड, मिल रही है मुँह…
जानिए सभी ब्रांड के सीमेंट के रेट
- अल्ट्राटेक सीमेंट 330 रूपये प्रति बोरी
- एसीसी सीमेंट 375 रूपये प्रति बोरी
- बिरला सीमेंट 375 रूपये प्रति बोरी
- जे.के. सीमेंट 390 रूपये प्रति बोरी
- डालमिया सीमेंट 410 रूपये प्रति बोरी
- जेपी सीमेंट 390 रूपये प्रति बोरी
- श्री सीमेंट 350 रूपये प्रति बोरी
- प्रिया सीमेंट 330 रूपये प्रति बोरी
<p>The post सस्ता और सुन्दर घर बनाने सुनहरा मौका, बढ़ती तेजी के बाद सस्ता हुआ सरिया-सीमेंट, यहाँ देखे आज का ताजा रेट first appeared on Gramin Media.</p>