अदरक के भाव से किसानो के चहरे पे छाई ख़ुशी, 16 हजार के पार हुए अदरक के रेट सब्जी, चाय के साथ बहुत सी खाने पीने की चीजों में अदरक डालता है और यह अपने अलग ही स्वाद और सुगंध के लिए जाना जाता है आपको बता दे की अदरक के भावो में उछाल देखने को मिला जिससे देश के कई हिस्सों में अदरक के दाम में तेजी देखी जा रही है. इससे किसानों को थोड़ी राहत मिली है.इसके पीछे बड़ी वजह बेमौसम बारिश को बताया जा रहा है. वहीं महाराष्ट्र में भी किसानों को अदरक का अच्छा भाव मिल रहा है. आइये जानते है मंडियों में किस भाव बिक रहा अदरक।
अदरक का मंडी भाव
यह भी पढ़े- घर के किसी कोने में खुटा ठोक के बांध दे इस बकरी को, 1 लाख तक बिकती है इस नस्ल की बकरी
आइये जानते है किस किस मंडी में किस भाव बिक रहा अदरक-
- चंद्रपुर-गंजवाड़ मंडी में 11मई को सिर्फ 721 क्विंटल अदरक की आवक हुई. जिसका न्यूनतम भाव 200 रुपये प्रति क्विंटल रहा. अधिकतम भाव 17500 जबकि औसत दाम 17200 रुपये रहा.
- औरंगाबाद मंडी में सिर्फ 3 क्विंटल अदरक की आवक हुई. जिसका न्यूनतम भाव 12000 रुपये प्रति क्विंटल रहा. अधिकतम भाव 14000 जबकि औसत दाम 13000 रुपये रहा.
- मुंबई मंडी में 691 क्विंटल अदरक की आवक हुई. जिसका न्यूनतम भाव 10000 रुपये प्रति क्विंटल रहा. अधिकतम भाव 16000 जबकि औसत दाम 13500 रुपये रहा.
- रहता मंडी में 4 क्विंटल अदरक की आवक हुई. जिसका न्यूनतम भाव 10000 रुपये प्रति क्विंटल रहा. अधिकतम भाव 15000 जबकि औसत दाम 12500 रुपये रहा.
क्यों महँगा बिक रहा अदरक
यह भी पढ़े- सनी लियोनी ने बताये उसके जिंदगी से जुड़े वाक्ये, एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीरें देख सन्न रह जाओंगे, देखिये तस्वीरें
जानकारी के मुताबिक कुछ किसान बताते है की अदरक को पिछले साल किसानों को अदरक का कम भाव मिला था. कीमतों में गिरावट के चलते किसानों ने अपने अदरक की फसलों पर ट्रैक्टर चला कर नष्ट कर दिया था. भाव न मिलने के कारण इस साल ज़्यादातर किसानों ने अदरक की खेती नहीं की है. इसके चलते अब बाज़ार में अदरक की कमी देखी जा रही है. और इस साल बेमौसम बारिश से 40 से 50 फीसदी अदरक की फसल खराब हुई है. इस वजह से अदरक को अच्छा भाव मिल रहा है. जिससे अदरक के किसान काफी खुश है.
<p>The post अदरक के भाव से किसानो के चहरे पे छाई ख़ुशी, 16 हजार के पार हुए अदरक के रेट first appeared on Gramin Media.</p>