घर के किसी कोने में खुटा ठोक के बांध दे इस बकरी को, 1 लाख तक बिकती है इस नस्ल की बकरी। अभी के समय में सब नई नई तकनीक से खेती कर रहे है और लोगो का रुझान भी इस और बढ़ रहा है लोग खेती के बाद पशुपालन की ओर भी बढ़ रहे है भारत में मुर्गी पालन के बाद लोग बकरी पालन भी बड़े स्तर पर कर रहे हैं. कुछ बकरी पालन करने वाले लोग तोतापुरी व सिरोही नस्ल की बकरियों का पालन कर रहे हैं. आइये आपको बताते है इस नस्ल की बकरियों के बारे में खास जानकारी।
यह भी पढ़े- गणेश गायतोंडे की पत्नी सुबद्रा वेब सीरीज में जितनी बोल्ड सीन्स दिए है, उतनी ही बोल्ड है रियल लाइफ में
तोतापरी व सिरोही बकरी
आपको बता दे की इस नस्ल की बकरी की डिमांड बाकि नस्ल की बकरी से ज्यादा होती है. इसे लोग घर के छत पर भी आसानी से पाल सकते हैं. अगर सिरोही व तोतापुरी की बात की जाए तो किसान को इस बात का ध्यान देना होगा बस इस नस्ल की बकरियों का कुछ बातो का ध्यान देने की जरुरत है.
तोतापरी व सिरोही नस्ल की बकरी की देखभाल
आपको बता दे की तोतापरी और सिरोही नस्ल की बकरी में कुछ बातो का ध्यान देने की जरुरत है जैसे जहां वह बकरियों को रख रहा है. उस स्थान पर नमी न हो. क्योंकि इससे निमोनिया का खतरा बढ़ जाता है. इसके साथ ही वहीं भोजन में मिनरल मिक्चर, दाना के साथ हरा चारा देना चाहिए. वहीं जगह बदलने के साथ ही भोजन चेंज करते हैं. बाकि इस के पालन से काफी फायदा होता है. यह जहां रहती हैं. उस जगह की प्रति दिन चार से पांच बार सफाई करने की आवशयकता है.
यह भी पढ़े- बड़े परिवार की बड़ी कार Force Citiline 10 सीटर, रास्ते जैसे भी हो घूमिये बिना माइलेज की चिंता के
तोतापरी और सिरोही बकरी से फायदा
मुनाफे की बात से पहले आपको बता दे की मिली जानकारी के मुताबिक तोतापुरी नस्ल की तीन महीने की बकरी की कीमत करीब 48 हजार रुपए में आती है तथा इसकी डेढ़ साल के बाद कीमत करीब 1 लाख रुपए से अधिक है. वहीं सिरोही की ओरिजनल नस्ल की बकरी के पांच महीने के बच्चे को 40 हजार रुपए तक आती है .जिसकी एक किवंटल से ज्यादा वजन की कीमत लगभग 1 लाख तक या इससे ज्यादा होता है. तो यह थी तोतापरी और सिरोही नस्ल की बकरी से जुडी कुछ जानकारी।
<p>The post घर के किसी कोने में खुटा ठोक के बांध दे इस बकरी को, 1 लाख तक बिकती है इस नस्ल की बकरी first appeared on Gramin Media.</p>