किसानो को इस राज्य में सोलर पंप के लिए मिल रही 70% की सब्सिडी, किसानो की खुशी का ठिकाना नहीं, जल्द करे अप्लाई, हरियाणा सरकार ने किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा एवं सुरक्षा तथा उत्थान महाभियान (PM-Kusum) के तहत 1 से 10 HP बिजली आधारित कृषि ट्यूबवेल पर 70 प्रतिशत तक की सब्सिडी देने का फैसला किया है. आइए जानते हैं कैसे ले सकते हैं इसका लाभ।
सरकार देगी किसानो को सब्सिडी
सही समय पर फसलों को सिंचाई नहीं मिल पाने की वजह से उसकी उपज प्रभावित होती है. इसका असर किसानों के मुनाफे पर पड़ता है. ऐसे में फसल की सिंचाई सही समय पर की जा सके इसके लिए किसानों को सरकार की तरफ से नए विकल्प उपलब्ध कराए जाते हैं. इसी कड़ी में हरियाणा सरकार ने प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा एवं सुरक्षा तथा उत्थान महाभियान (PM-Kusum) के तहत किसानों को 70 प्रतिशत सब्सिडी पर सोलर पंप देने का फैसला किया।
यह भी पढ़े:- अब 50 Kg की बोरी की जगह एक छुटकू सी बोतल मचा रही धमाल, किसानो के लिए नैनो यूरिया के बाद नैनो DAP भी तैयार
जानिए सोलर पंप के लिए मिलने वाली सब्सिडी के बारे में
प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत सरकार की ओर से किसानों को 60 प्रतिशत तक की सब्सिडी पर सोलर पंप मुहैया कराया जाता रहा है. सरकार अपने खेतों के आसपास सोलर पंप संयंत्र स्थापित करने के लिए लागत के 30 प्रतिशत तक का लोन उपलब्ध कराती है. इस हिसाब से किसानों को इस प्रोजेक्ट की केवल 10 प्रतिशत राशि खर्च करनी होती है. इस योजना का लाभ लेने की वजह से किसानों की सिंचाई की समस्या खत्म हो सकती है. वहीं, बिजली या डीजल के पंपों के जरिए सिंचाई करने पर किसान की लागत बढ़ जाती है।
यह भी पढ़े:- ये बाहुबली ट्रेक्टर छुड़ाएगा Mahindra के ट्रैक्टर्स के छक्के, अपने एडवांस हाईटेक फीचर्स और दमदार इंजन से करेगा किसानो के दिलो पर राज
जानिए किस राज्य से हो रही इस योजना की शुरुवात
कुछ ही महीनों में देश के अधिकतर हिस्सों में धान की बुवाई का सिलसिला शुरू हो जाएगा. ऐसे में हरियाणा सरकार ने एक कदम आगे बढ़ते हुए प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा एवं सुरक्षा तथा उत्थान महाभियान (PM-Kusum) के तहत 1 से 10 HP बिजली आधारित कृषि ट्यूबवेल पर 70 प्रतिशत तक की सब्सिडी देने का फैसला किया है. सोलर पंप पर सब्सिडी पाने के लिए किसानों को आधिकारिक वेबसाइट pmkusum.hareda.gov.in पर जाकर 15 मई तक आवेदन करना होगा. माना जा रहा है कि इससे खरीफ की बुवाई के दौरान किसानों की सिंचाई की समस्या कम होगी।
<p>The post किसानो को इस राज्य में सोलर पंप के लिए मिल रही 70% की सब्सिडी, किसानो की खुशी का ठिकाना नहीं, जल्द करे अप्लाई first appeared on Gramin Media.</p>