मदिरा के शौकीनों के लिए बड़ी खबर, इन ब्रांड की शराब हुई सस्ती, यहाँ से चेक करे नयी रेट लिस्ट अगर आप भी शराब पीने के शौकीन है तो आपके लिए अच्छी खबर है। बता दें कि नई आबकारी नीति के तहत इस साल कई ब्रांड की शराब की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है।इन ब्रांड की कीमतों मे 80 रुपये से लेकर 350 रुपये तक की कमी आई है। बीयर के दाम में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है।पिछले साल किंगफिशर कैन स्ट्रांग बीयर की कीमत 130 रुपये जो अब 125 में मिलेगी। इसी तरह माइल्ड बीयर के दामों में भी कमी की गई है। मध्यप्रदेश में सरकार ने आहाते भी बंद कर दिए है।
यह भी पढ़े- बकार्डी की बोतल पर क्यों बना होता है चमगादड़? क्या है इसकी कहानी
सरकार ने शराब के नए रेट किये जारी
सरकार ने 1 तारीख से नए दाम जारी हुए हैं। आबकारी आयुक्त ने बताया कि शराब के विभिन्न दामों में गिरावट हुई है। अब यह दाम उत्तर प्रदेश के लगभग बराबर आ गए हैं। एमआरपी से ज्यादा दाम पर शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वित्तीय वर्ष के पहले ही दिन सभी ठेकेदारों को इस मूल्य सूची का वितरित करा दिया गया है।
यह भी पढ़े- जैविक खेती अपनाने पर किसानों को मिलेगी प्रति एकड़ 6500 रुपये की प्रोत्साहन राशि, यहां से करें आवेदन
ब्रांड पहले अब
मैक डॉवेल- 630 500
रॉयल स्टैग- 830 750
ब्लैंडर्स प्राइड- 1080 940
100पाइपर्स- 1740 1380
ब्लैक डॉग – 1740 1380
ब्रांड 8PM की बोतल में कमी आयी हैं जो बोतल पहले 560 में आती थी वो अब 500 रु में बाजार में मिलेगी। ₹830 की मिलने वाली रॉयल स्टैग अब ₹730 की मिल सकेगी और ₹1020 की मिलने वाली ब्लेंडर प्राइड अब ₹920 की मिलेगी। बात करे बीयर की तो इसके रेट में कुछ खास बदलाव नहीं किया गया।
शराब के दामों में कमी को लेकर लोग कर रहे विरोध
प्रदेश के लोग शराब के दामों में कमी की घोषणा के बाद इसका विरोध कर रहें है, लेकिन आबकारी विभाग का तर्क है कि इस कदम से प्रदेश में शराब तस्करी पर काफी हद तक लगाम लगेगी।साथ ही बॉर्डर एरिया में प्रदेश के ठेकों का राजस्व भी बढ़ेगा। इसी क्रम में वित्तीय वर्ष के पहले दिन आबकारी विभाग ने विभिन्न ब्रांड की शराब की एमआरपी और एमएसपी की घोषणा कर दी है।
<p>The post मदिरा के शौकीनों के लिए बड़ी खबर, इन ब्रांड की शराब हुई सस्ती, यहाँ से चेक करे नयी रेट लिस्ट first appeared on Gramin Media.</p>