मध्यप्रदेश के शराबियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है. अप्रैल के महीने में एमपी में शराब के रेट में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. सरकार के द्वारा मध्यप्रदेश के शराबियों के लिए काफी बड़ी खबर दी गई है.
शराबियों के लिए सामने आई बड़ी खुशखबरी,अप्रैल के महीने में MP में शराब के रेट में हुआ बदलाव,देखे नया रेट
Also Read:पति रिसेप्शन देने की तैयारी में था,शादी के 2 दिन बाद गहने लेकर फरार हुई पत्नी,MP से सामने आई लुटेरी दुल्हन की कहानी
शराब के रेट में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है और शराब के रेट कई जगहों पर कम हो गए हैं. जब से मध्यप्रदेश में आबकारी नीति आई है तब से शराब के रेट में गिरावट देखने को मिल रहा है. सरकार के द्वारा कई ब्रांड के शराब को सस्ता कर दिया गया है.
शराबियों के लिए सामने आई बड़ी खुशखबरी,अप्रैल के महीने में MP में शराब के रेट में हुआ बदलाव,देखे नया रेट
कई बड़े ब्रांड के शराब में ₹80 से लेकर ₹350 तक की गिरावट देखने को मिल रही है.जिस किंगफिशर का दाम पिछले साल ₹130 था अब वहीं किंगफिशर ₹125 में मिलने वाला है.
1 अप्रैल को नए दाम जारी किए गए थे और शराब के दाम में कमी भी देखने को अब मिल रही है. उत्तर प्रदेश में मिलने वाले शराब के दाम के बराबर मध्यप्रदेश से मिलने वाले शराब के दाम हो गए हैं. एमआरपी से ज्यादा रेट पर शराब बेचने वालों पर सरकार कार्यवाही करने वाली है.
जानिए शराब के नए रेट –
मैकडॉवेल ₹630 से लेकर 500
रॉयल स्टैग ₹830 से लेकर 750 तक
ब्लेंडर्स प्राइड 1080 से लेकर 940 तक
हंड्रेड पाइपर 1740 से लेकर 1380 तक
ब्लैक डॉग 1740 से लेकर 1380 तक.
आपको बता दें कि जो रॉयल स्टैग की शराह बाद ₹834 में मिलती थी वह अब ₹730 में मिलने वाली है. इसी तरह ब्लेंडर प्राइड ₹1020 में मिलती थी जो कि अब 920 में मिलेगी. इस तरह देखा जा रहा है कि सरकार शराबियों पर काफी ज्यादा मेहरबान होने वाली है.