Desi Jugaad Viral Video: ईंट और सीमेंट की सहायता से बड़े ही आसानी से की लक्ज़री कार की मरम्मत, वीडियो देख रह जाओगे आप भी दंग। जुगाड़ू होना एक स्किल है क्योंकि हर कोई किसी समस्या का तत्काल समाधान नहीं खोज सकता है. इंटरनेट पर देसी जुगाड वाले वीडियो भरे पड़े हैं. लेकिन अक्सर लोग अपनी देसी स्किल को दिखाने के लिए अक्सर सोशल मीडिया का सहारा लेते हैं. हाल ही में इंटरनेट पर एक ऐसे ही जुगाड़ू का वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स ईंटों और सीमेंट से अपनी क्षतिग्रस्त कार की मरम्मत करते देखा जा सकता है।
ये भी पढ़िए – Desi Jugaad Video ऊँगली में फंसी अंगूठी को आसानी ने निकालने का देसी जुगाड़, देखे वीडियो
आज का नए भारत का युवा बड़े ही शातिर हो गए ही सीमेंट और ईटो की सहायता से की गाड़ी की मरमत
वायरल वीडियो में शख्स को एक कार के रियर फेंडर की मरम्मत करते हुए देखा जा सकता है जो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. शख्स पहले गाड़ी के पिछले फेंडर को ईंटों से भरता है और सीमेंट से प्लास्टर करता है. वीडियो के दूसरे भाग में आदमी को बेहतर लुक के लिए कुछ पेस्ट लगाते हुए देखा जा सकता है और बाद में वह कार को काला पेंट लगाकर और पॉलिश करके फाइनल टच देता है.
6 लाख से ज्यादा बार देखा गया ये वीडियो और 200000 से जायदा लाइक्स किया गया
शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 5.3 लाख से ज्यादा व्यूज और 20000 से ज्यादा लाइक्स मिले चुके हैं. यह वायरल वीडियो यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है. एक यूजर ने लिखा, ‘मैकेनिकल इंजीनियरिंग की नौकरी में सिविल इंजीनियर को नौकरी का मौका मिलता है.’ तो दूसरे ने लिखा, ‘एक ब्रेकर पर निकल पड़ेगी साड़ी ईटें’
View this post on Instagram
ये भी पढ़े- शख्स ने देसी जुगाड़ से घर पर ही बना दी वाशिंग मशीन, जुगाड़ देख उड़ जायेगे आपके होश
लोगो को आ रहा बड़ा पसंद ये वीडियो
एक तीसरे यूजर ने लिखा, ‘मैकेनिकल फील्ड में सिविल इंजीनियरिंग’ जबकि चौथे यूजर ने लिखा, ‘प्वाइंट ऑफ व्यू: जब दिल से तुम मिस्त्री (सिविल इंजीनियर) हो और घर वालों के पीयर प्रेशर में तुमको मैकेनिक बना पड़े.’
<p>The post ईंट और सीमेंट की सहायता से बड़े ही आसानी से की लक्ज़री कार की मरम्मत, वीडियो देख रह जाओगे आप भी दंग first appeared on Gramin Media.</p>