Desi Jugaad Video ऊँगली में फंसी अंगूठी को आसानी ने निकालने का देसी जुगाड़, देखे वीडियो। उंगली में अंगूठी का फंस जाना बहुत बड़ी समस्या होती है. या तो इसे निकालने के लिए उंगली काटनी पड़ जाती है और या फिर काफी मशक्कत करके उसे निकाला जाता है. हम आपके लिए आज एक ऐसा वीडियो लेकर आए हैं जिसे देखने के बाद आप उंगली में फंसी अंगूठी को आसानी से निकाल सकते हैं.
ये भी पढ़े- Desi Jugaad से ऑटो को बना दिया लग्जरी कार, वीडियो देख उड़ जायेगे आपके होश
बुरी तरह फांसी हुई अंगूठी को निकालने का देसी तरीका
सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। इन दिनों तो चीन में एक अलग ही प्रकार का तरीका लोगों के बीच लोकप्रिय हो रहा है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. चीन के सिन्हुआ न्यूज के ट्विटर हैंडल से इसी का एक वीडियो अपलोड किया गया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं एक हाई स्कूल का स्टूडेंट अपनी हाथ की उंगली में पहनी अंगूठी को उतारने के लिए काफी परेशान है और वो अंगूठी उसकी उंगली में इस कदर फंस चुकी है कि उसे निकालने के दौरान उसके हाथों से खून तक निकलने लगा और वह हिस्सा बुरी तरह सूज गया.
Desi Jugaad Video ऊँगली में फंसी अंगूठी को आसानी ने निकालने का देसी जुगाड़, देखे वीडियो
How to remove a ring stuck on swollen finger? Chinese firefighters show you an amazing trick pic.twitter.com/mj4gBvEFOD
— China Xinhua News (@XHNews) December 14, 2018
ये भी पढ़े- कुएं में से बिना बिजली के पानी निकालेगा यह जुगाड़ू पंप, जुगाड़ देख रह जायेगे आप भी हैरान
एक आर्मी मैन ने देसी जुगाड़ से निकाल दी यह अंगूठी
अब तक वीडियो को लाखो लोगो ने देख चूका है। वो बच्चा दर्द से काफी पेरशान था और फिर उसकी इस समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए फायरफाइटर को सामने आना पड़ा. जी हाँ… फिर फायरफाइटर ने रिंग को उंगली से निकालने के लिए जो अनूठा तरीका अपनाया उसका वीडियो ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं फायरफाइटर ने एक सुई की मदद से धागे को अंगूठी के अंदर डाला इसके बाद किस तरह उसे उंगली से बाहर निकाला.
<p>The post Desi Jugaad Video ऊँगली में फंसी अंगूठी को आसानी ने निकालने का देसी जुगाड़, देखे वीडियो first appeared on Gramin Media.</p>