Desi Jugaad Viral Video: किसान ने देसी जुगाड़ से M80 Scooter को बना दिया मिनी Tractor, वीडियो देख उड़ जायेगे होश। हाल ही में वीडियो की कटाई का सीजन चल रहा है जिसमें कई लोग गेहूं की कटाई के लिए हार्वेस्टर मशीन का इस्तेमाल करते हैं। और कुछ लोग पैसे कम होने के कारण खुद अपने हाथ से कटाई करते हैं। कुछ किसान लोग अपने दिमाग का इस्तेमाल कर देसी जुगाड़ से की अनोखी चीज बना लेते हैं जिससे खर्च भी काम हो और काम भी जल्दी हो जाए। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स ने पुरानी M80 स्कूटर से मिनी ट्रैक्टर बना दो।
ये भी पढ़े- चचा ने देसी जुगाड़ से अपने ट्रेक्टर को बना दी Metro ट्रैन, जुगाड़ देख घूम जायेगा आपका दिमाग
जुगाड़ से स्कूटर को बना दिया मिनी ट्रेक्टर
जैसा कि आप सभी जानते हैं इंडिया में जितने जुगाड़ लोग हैं उन्हें दुनिया में कहीं नहीं किसी भी कठिन काम को करने के लिए अनोखे जुगाड़ का आविष्कार कर लेते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें किसान ने अपने काम को आसान बनाने के लिए कम खर्च में M80 स्कूटर को मिनी ट्रैक्टर में बदल दिया है जो कि खेत के कई काम आसानी से कर लेते हैं इसको बनाने में किसानों को लागत मात्र ₹5000 आई है।
इस जुगाड़ के आगे इंजीनियर भी फ़ैल
किसान ने अनेक बरसों की मेहनत से दिमाग के इस्तेमाल से यह कारनामा कर दिखाया है जिसके आगे बड़े-बड़े इंजीनियर भी फ़ैल है। अगर आप इसे ध्यान से देख लूंगा इसमें एक शख्स उस गाड़ी को चला रहा है जिसके पीछे 4 और लोग बैठे हुए हैं दिखाई दे रहे हैं। साथ में वहां इस गाड़ी में बाइक की तरह हैंडल दिए हुए हैं। और छक्के चार दिए हुए इस पर कोई भी प्रकार का यंत्र लगा दिया जाए तो वहां भी काम करता है।
ये भी पढ़े- कभी ख़राब नहीं होता गंगा नंदी का पानी, जानिए क्या है गंगाजल के ख़राब न होने का राज?
किसान ने देसी जुगाड़ से M80 Scooter को बना दिया मिनी Tractor, वीडियो देख उड़ जायेगे होश
देखे वीडियो
<p>The post किसान ने देसी जुगाड़ से M80 Scooter को बना दिया मिनी Tractor, वीडियो देख उड़ जायेगे होश first appeared on Gramin Media.</p>