Tata Nano EV: एक बार फिर धमाल मचाने को तैयार है टाटा की लखटकिया कार, नए लुक्स और एडवांस फीचर्स के साथ MG Comet की छुट्टी। आए दिन वाहन निर्माता कंपनिया ऑटो मार्केट में अपनी नयी गाड़ियों को आकर्षक और जबरदस्त फीचर्स के साथ पेश करती हैं। वहीं दूसरी तरफ वह उसकी अच्छी खासी कीमत भी वसूलती हैं इसके अलावा पेट्रोल के ऊंचे दामों के चलते बजट में एक कार खरीदना भी कम मुश्किल काम नहीं है। लेकिन अब जब Tata ने इसे पेश करने का फैसला कर लिया, तब आपको इसकी कीमत के बारे में चिंता करने की जरुरत नही है। अभी ये देखना होगा कि, इसकी प्राइस क्या होगी।
जब लगभग सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां Electric गाड़ियों की बढ़ती मांग को देखते हुए अपनी नई-नई गाड़ियों को पेश कर ग्राहकों को अपनी और खींचने की कोशिश में लगी हुई हैं। ऐसे में Tata ने ये खबर देकर सभी को चौंका दिया कि, Tata जल्द ही अपने Electric Vehicle के जरिये फिर से कुछ बड़ा करने की तैयारी कर रही है। क्या आपको पता है, Tata की आने वाली इस कार में क्या कुछ खास देखने को मिल सकता है। आइये जानते है इसमें क्या-कुछ खास देखने को मिल सकता है।
यह भी पढ़े :- Tata Harrier लग्जरी फीचर्स से लैस, नए लुक और दमदार इंजन के साथ बढ़ाएगी Mahindra XUV 700 और MG Hector…
टाटा नैनो इलेक्ट्रिक कार की बैटरी,रेंज और टॉप-स्पीड Tata Nano Electric Car battery, range and top-speed
Tata Nano Electric Car की बैटरी,रेंज और टॉप-स्पीड की बात करे तो देश की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी Tata अपनी इस आने वाली Electric Car में अच्छा पावर ट्रेन दे सकती है। जानकारी के मुताबिक, कंपनी अपनी आने वाली Tata Nano Electric Car में 72V का पावर पैक दे सकती है। वहीं Tata Nano Electric की टॉप-स्पीड की बात करें तो, 60-70 किलोमीटर/घंटा तक की देखने को मिल सकती है। अगर इसके Driving Range की बात करें तो, फुल चार्ज पर लगभग 300 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम हो सकती है। आइये आगे जानते है टाटा नैनो इलेक्ट्रिक कार की कीमत और इसका किससे मुकाबला होगा।
यह भी पढ़े :- Hero Splendor कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइक ने बजाज पल्सर,TVS Apache, Royal Enfield समेत अन्य पॉपुलर…
टाटा नैनो इलेक्ट्रिक कार की कीमत और मुकाबला Tata Nano Electric Car price and competition
Tata Nano EV: एक बार फिर धमाल मचाने को तैयार है टाटा की लखटकिया कार, नए लुक्स और एडवांस फीचर्स के साथ MG Comet की छुट्टी। टाटा नैनो इलेक्ट्रिक कार की कीमत की बात करे तो , इस इलेक्ट्रिक कार की लॉन्चिंग और कीमत के लिए टाटा की तरफ से अभी कोई जानकारी नहीं दी गयी है। लेकिन जानकारी के मुताबिक,टाटा कंपनी अपनी इस किफायती Electric Car को 5 लाख रुपये तक की कीमत में पेश कर सकती है। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स इसे एक अफवाह बता रहा हैं। अगरTata Nano Electric पेश होती है, तो इस Car का मुकाबला हाल ही में पेश की गयी एमजी की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार MG Comet से होगा।