आई पी एल 2023 चल रहा है और आईपीएल को लेकर फैंस में काफी ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है. आपको बता दें कि अभी तक कई सारे मैच हो चुके हैं और हर टीम के फैंस अपने-अपने टीम के जीतने के लिए रोजाना प्रार्थना ही करती हैं और उम्मीदें लगाते हैं.
करोड़ों में बिके इस अंग्रेजी क्रिकेटर ने,पहले ही मैच में तोड़ा पंजाबी फैंस का दिल, आज पहले ही मैच में हो गए फ्लॉप
Also Read:IPL के दौरान बच्चे ने विराट से पूछा सवाल तो मच गया हड़कंप,बोला-विराट अंकल वामिका को मै डेट पर ले जा सकता हूं,लोगो ने कहा ये तो
आई पी एल 2023 के 27 वें मैच में पंजाब किंग्स की भिड़ंत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ आज हुई है. बता दें कि बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 174 रन बनाए हैं. पंजाब इसका पीछा कर रहा है लेकिन बस इतना ही रन बनाने में पंजाब का हवा टाइट हो गया है.
करोड़ों में बिके इस अंग्रेजी क्रिकेटर ने पहले ही मैच में तोड़ा पंजाबी फैंस का दिल, आज पहले ही मैच में हो गए फ्लॉप
आपको बता दें कि पंजाब ने पावरप्ले के अंदर ही अपना तीन बड़ा विकेट गंवा दिया है. पांच मैच के इंतजार के बाद आज पंजाब के फैंस जिस बड़े क्रिकेटर का बैटिंग देखने मंच मैदान पर आए थे वह मात्र 4 गेंद में ही आउट हो गया.
जी हां बात कर रहे हैं अंग्रेजी क्रिकेटर लियाम लिविंगस्टन की. आपको बता दें कि लियाम लिविंगस्टन आई पी एल 2023 के पहले मैच में बल्ले से कुछ भी कमाल नहीं दिखा पाए और 2 रन बनाकर ही आउट हो गए.
करोड़ों में बिके इस क्रिकेटर से फैंस को काफी उम्मीदें थी लेकिन इस क्रिकेटर ने सबका दिल तोड़ दिया. आपको बता दें कि चौथे हो भर में मोहम्मद सिराज गेंद फेंक रहे थे और स्ट्राइक पर लिविंगस्टोन थे. आपको बता दें कि ओवर की दूसरी गेंद ले लेंगे स्टैंड के पैड पर आकर लगी और वह सिराज और आरसीबी की टीम ने जोरदार अपील की लेकिन अंपायर ने नाकर दिया था.
लेकिन इसके बाद मैच में बेंगलुरु की कमान संभाल रहे कप्तान से लंबी बातचीत के बाद डीआरएस की मांग हुई. जैसे ही डीआरएस हुआ कप्तान को अपना निर्णय बदलना पड़ा उसके बाद कोहली और शिराज का सेलिब्रेशन भी देखने को मिल रहा था.