Jeep ने Auto सेक्टर में की नई SUV की धमाकेदार पेशकश, फीचर्स और लुक देखकर फैंस भूले Creta और Brezza, जीप ने एक इलेक्ट्रिक एसयूवी एवेंजर पेश कर दिया है। यह कंपनी का पहला बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन है जो यूरोप में डिजाइन किया गया है और खासकर यूरोपीय देशों के लिए तैयार किया गया है। इसे साल 2022 में पेरिस ऑटो शो में भी देखा गया था।
इस एसयूवी का डिजाइन जीप की अन्य एसयूवी की तरह ही है। इसके सामने की ओर भी जीप की अन्य एसयूवी की तरह ही ग्रिल है। जिससे यह एसयूवी काफी धांसू दिखता है।
यह भी पढ़े:- Maruti Brezza का CNG वैरिएंट मार्केट में मचा रहा तबाही, स्मार्ट फीचर्स और शानदार माइलेज से लूट रही Auto सेक्टर की पूरी महफिल
Jeep Avenger EV के लग्जरी फीचर्स
इस एसयूवी के इंटीरियर में डैशबोर्ड को ब्लैक कलर के साथ मैच किया गया है। इसमें दो टोन इंटीरियर है और इसमें 10.25 इंच की इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, वायरलैस एंड्राइड ऑटो और एपल कार प्ले, 10.25 का ही इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पावर एडजस्टेबल सीट्स, मल्टी कलर्ड एंबिएंट लाइटिंग, पावर्ड टेलगेट, लेवल-2 ADAS, 360 डिग्री कैमरा जैसी कई फीचर्स हैं।
यह भी पढ़े:- Hyundai Creta 2023 डायनामिक लुक में आने के लिए तैयार, लग्जरी फीचर्स और पावरफुल इंजन से बनेगी Road Queen
जानिए इस धाकड़ SUV की शानदार रेंज के बारे में
इस एसयूवी में 54KWh की क्षमता की बैटरी दी गई है। जिसके साथ सिंगल मोटर का सेटअप है। इसमें 154 बीएचपी और 260 न्यूटन मीटर का टॉर्क होता है। डब्ल्यूएलटीपी के मुताबिक इसकी ड्राइविंग रेंज 400 किलोमीटर तक होती है। इसे फास्ट चार्जर के जरिए 20 से 80 फीसदी तक महज 24 मिनट में चार्ज किया जा सकता है।
<p>The post Jeep ने Auto सेक्टर में की नई SUV की धमाकेदार पेशकश, फीचर्स और लुक देखकर फैंस भूले Creta और Brezza first appeared on Gramin Media.</p>