KL Rahul And Athiya Shetti: अपनी वाइफ Athiya Shetty को इम्प्रेस करने KL Rahul ने जड़ा आसमानी छक्का, जमकर वायरल हो रहा अथिया का रिएक्शन। लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स (LSG v RR) के खिलाफ अपने 154 रन के स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव कर लिया. एक समय इस मुकाबले में राजस्थान की टीम आसानी से जीत की ओर अग्रसर थी लेकिन बीच के ओवरों में नियमित अंतराल पर विकेट गिरने से उसकी लय टूट गई और संजू सैमसन की टीम को 10 रन से हार नसीब हुई. लखनऊ टीम के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने इस दौरान 103 मीटर का छक्का जड़ा, जिसे देखकर उनकी पत्नी अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. अथिया का रिक्शन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
यह भी पढ़े:- टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से जुड़ी बड़ी खबर आई सामने ऑट्रेलिया ने की टीम की घोषणा, शामिल किया इस धाकड़ खिलाड़ी को
यहाँ देखे वीडियो
𝐑𝐚𝐡𝐮𝐥 𝐠𝐨𝐞𝐬 𝐛𝐢𝐠 – 𝐯𝐞𝐫𝐲 𝐯𝐞𝐫𝐲 𝐛𝐢𝐠!
Continue streaming #RRvLSG, LIVE & FREE on #JioCinema only!#IPLonJioCinema #TATAIPL | @klrahul pic.twitter.com/CdghB6fza6
— JioCinema (@JioCinema) April 19, 2023
केएल राहुल ने लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी के 9वें ओवर की पांचवीं गेंद को स्लॉग स्वीप कर दिया. युजवेंद्र चहल की गेंद राहुल को ऑफ स्टंप लेंथ मिली और उन्होंने उसे मिडविकेट की ओर से छह रन के लिए बाउंड्री के पार भेज दिया. राहुल के इस शॉट को देखकर जयपुर के सवाईमान सिंह स्टेडियम में मौजूद उनकी एक्ट्रेस पत्नी अथिया शेट्टी खुशी से झूम उठीं. अथिया ताली बजाती हुई नजर आईं.
यह भी पढ़े:- लखनऊ ने दी राजस्थान को 10 रनों से मात, फिर भी राजस्थान है टॉप पर देखें किसके सर है ऑरेंज कैप और पर्पल कैप
जयपुर के मैदान पर पहली बार डिफेंड करने वाली टीम को मिली विजय
लखनऊ सुपर जायंट्स का आईपीएल में यह दूसरा सीजन है. उसने अभी तक इस टूर्नामेंट में 11 में से 9 बार अपने लक्ष्य का बचाव किया है. दो बार उसे हार मिली है. जयपुर के इस स्टेडियम में 4 साल बाद आईपीएल का मैच खेला गया. इस स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के पिछले 7 मैचों में से 6 बार चेज करने वाली टीम को सफलता हाथ लगी है जबकि पहली बार आज पहले बैटिंग करने वाली टीम यहां विजयी रही.
<p>The post अपनी वाइफ Athiya Shetty को इम्प्रेस करने KL Rahul ने जड़ा आसमानी छक्का, जमकर वायरल हो रहा अथिया का रिएक्शन first appeared on Gramin Media.</p>