लखनऊ ने दी राजस्थान को 10 रनों से मात, फिर भी राजस्थान है टॉप पर देखें किसके सर है ऑरेंज कैप और पर्पल कैप। आईपीएल 2023 के 26वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 10 रनों से हराय दिया इसके बावजूद पॉइंट्स टेबल में टीम पहले स्थान पर बरकरार है। राजस्थान की टीम हार के बावजूत भी अंक तालिका में अच्छे रनरेट होने के कारण पहले स्थान पर है वही लखनऊ की बात करे तो कल की जीत के बाद उनके भी 8 अंक हो चुके है और वह अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है।
यह भी पढ़े:- मध्यप्रदेश के कर्मचारियों के लिए आई खुशखबर, महंगाई भत्ते में सरकार जल्द करेंगी वृद्धि देखे कितने प्रतिशत तक बड़ेगा महंगाई भत्ता
पॉइंट्स टेबल का समीकरण
लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी अब राजस्थान की बराबरी करते हुए 6 मैचों में से 4 जीत और 2 हार के बाद 8 अंक हासिल कर लिए हैं। जीत के बावजूद टीम दूसरे स्थान पर बरकरार है। वहीं सीएसके तीसरे, गुजरात टाइटंस चौथे, पंजाब किंग्स पांचवें और मुंबई इंडियंस छठे स्थान पर है। इन सभी टीमों के 5-5 मैचों में 3-3 जीत के बाद 6-6 अंक हैं। लेकिन नेट रन रेट में सीएसके आगे है।
यह भी पढ़े:- IPL में आज होंगी टेबल टॉपर्स की भिड़ंत, राजस्थान पर पलटवार करने उतरेंगी लखनऊ देखे पिच रिपोर्ट और मैच प्रेडिक्शन
दिल्ली की टीम अब तक नहीं खोल पाई खाता
आरसीबी और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पांच में से 3-3 मैच गंवाए हैं। दोनों टीमों के 4-4 अंक हैं। आरसीबी 8वें व हैदराबाद 9वें स्थान पर है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपने शुरुआती पांचों मुकाबले हारने के बाद पॉइंट्स टेबल में 10वें यानी आखिरी स्थान पर है। टीम को अभी खाता खोलना होगा।
फाफ डु प्लेसिस ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे
ऑरेंज कैप की रेस में 5 मैचों में 259 रन बनाकर फाफ डु प्लेसिस टॉप पर हैं। तो दूसरे स्थान पर हैं राजस्थान के जोस बटलर जिन्होंने 6 मैचों में 244 रन बनाए हैँ।
पर्पल कैप में मार्क वुड आए पहले स्थान पर
पर्पल कैप की लिस्ट में राजस्थान और लखनऊ के मैच से पहले युजवेंद्र चहल टॉप पर थे और दूसरे स्थान पर थे मार्क वुड। हालांकि दोनों के 11-11 विकेट थे। पर चहल को इस मैच में ना विकेट मिले और वह महंगे साबित हुए। इसी कारण इस मैच में ना खेलकर भी पर्पल कैप की लिस्ट में वुड टॉप पर आ गए।
<p>The post लखनऊ ने दी राजस्थान को 10 रनों से मात, फिर भी राजस्थान है टॉप पर देखें किसके सर है ऑरेंज कैप और पर्पल कैप first appeared on Gramin Media.</p>