Desi jugaad Viral Video: शख्स ने देसी जुगाड़ से घर को बना लिया Gym और करने लगा तकिये से कसरत, देखे वीडियो। जैसा कि आप सभी जानते हैं भारत में जुगाड़ू इंसानों की कोई कमी नहीं है। हमारे आसपास भी ऐसे ही कई जुगाड़ जो होते तो है परंतु हमें दिखते नहीं देते। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक शख्स घर पर ही एक्सरसाइज करते हुए दिख रहा है, उसने घर पर को ही अपना जिम बना लिया है। इस वीडियो को देख आप भी हैरान रह जाएंगे। आइए देखते हैं इस वीडियो के बारे में……
ये भी पढ़े- Desi Jugaad गर्मी में धूप से बचने का ऐसा जुगाड़ देख आप भी बोलोगे भई वाह मजा आ गया!
शख्स ने देसी जुगाड़ से घर को बना लिया Gym और करने लगा तकिये से कसरत, देखे वीडियो
शख्स ने जुगाड़ के जुगाड़ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। हमारा देश भले ही जो जुगाड़ों के लिए जाना जाता है परंतु इस शख्स का जुगाड़ देखने लायक है। वायरल वीडियो में आप देख रहे हैं कि सब वर्कआउट करने के लिए अपनी खिड़की का इस्तेमाल करता है। अपने बैक की एक्सरसाइज करने के लिए मसलन वाले तकिये का इस्तेमाल कर रहा है जिसे एक कपड़े के सहारे से बंधा हुआ है और उसे एक लोहे की रोड के सहारे लटका दिया है जिसे आज अपनी ओर खींचता हुआ नजर आ रहा है।
View this post on Instagram
शख्स ने जुगाड़ से घर को ही बना दिया Gym
देसी जुगाड़ से ही उस शख्स ने अपने घर को ही Gym बना दिया है और एक्सरसाइज करने लगा है जिसे देख काफी ज्यादा लोग हैरान हो रहे है। ऐसा लगता है वह लोगो को फिटनेस के लिए जगरूक कर रहा है कि अगर Gym नहीं जा सकते तो घर पर ही एक्सरसाइज करे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़े- कम समय में धनिये की पत्तियों को अलग-अलग करने का आसान तरीका, वीडियो देख बोलोगे कमाल का जुगाड़ हैं Boss!
सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा यह वीडियो
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर balsantkumar26 द्वारा शेयर किया है जिसे काफी लोगो द्वारा पसंद किया गया। वीडियो देख काफी लोगो के पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों तरह से कमैंट्स आ रहे है।
<p>The post शख्स ने देसी जुगाड़ से घर को बना लिया Gym और करने लगा तकिये से कसरत, देखे वीडियो first appeared on Gramin Media.</p>