Desi Jugaad Viral Video: क्या आपके घर की नाली हो गयी जाम? तो अपनाये ये देसी जुगाड़, नाली में फंसा कीचड़ निकलेगा मिनटों में, देखे वीडियो।आए दिन सोशल मीडिया पर ऐसे देसी जुगाड़ वाले वीडियो सोशल काफी ज्यादा वायरल होते रहते हैं जो काफी ज्यादा आकर्षित होते हैं। किसी वीडियो में तो खुद जुगाड़ को देख आश्चर्यचकित रह जाते और किसी वीडियो को देख हंसी आने लगती है। जानी ऐसी एक जुगाड़ के इस वीडियो को देखने के बाद आपको पाइप लाइन के बीच फंसे कचरे को निकालने का एक देसी जुगाड़ मिल जाएगा। लेकिन इसे आपने जितना आसान समझ लिया है यह उतना आसान है नहीं। वीडियो देखने के बाद ही आपको समझ आएगा पूरा मामला।
ये भी पढ़े- देसी जुगाड़ से शख्स ने ट्रेक्टर को बना दी Jeep, तस्वीर देख उड़ गए आनंद महिंद्रा जी के होश
पाइप में जमे कचरे को निकलने में होती है काफी ज्यादा मुश्किल
आए दिन हम ऐसी सिचुएशन से गुजरते हैं जहां पर पास की नालियों में कचरा जमा हो जाता है। जिससे कि नालिया जाम हो जाती है ऐसा अक्सर खेत के बड़े-बड़े शहरों में डली हुई पाइपों में होता है। जिसमें किसी भी प्रकार का कचरा जमा हो जाता है। पाइप की लंबाई ज्यादा होने के कारण उसकी सफाई करना काफी ज्यादा मुश्किल हो जाता है उसके लिए मेहनत भी काफी ज्यादा लगती है और खर्च भी ज्यादा होता है। उससे ज्यादा लोग सबसे ज्यादा परेशान होते हैं। आइए ऐसी एक चौकस जुगाड़ के बारे में जानते हैं जिन्होंने मात्र 1 टायर का यूज कर नाली का पूरा कचरा साफ कर दिया।
क्या आपके घर की नाली हो गयी जाम? तो अपनाये ये देसी जुगाड़, नाली में फंसा कीचड़ निकलेगा मिनटों में, देखे वीडियो
कुछ ही देर में देसी जुगाड़ से ऐसे निकला पाइप में से कचरा
इस जुगाड़ के बारे में हम बात करे तो कि एक ट्रैक्टर के साथ बांधकर टायर को एक तरफ से घुसाया जाता है और फिर उसे दूसरी तरह से निकाल दिया जाता है। ट्रैक्टर को जैसे ही दूसरी तरह से टायर को खींचकर निकालता है उसके साथ पूरा का पूरा पाइप में जमा हुआ कचरा भी निकल जाता है।
ये भी पढ़े- पुलिस को शख्स ने बताया हेलमेट न पहनने का मजेदार कारण, पुलिस वाले भी नहीं रोक पाए अपनी हंसी
जानिए कैसे लगाया देसी जुगाड़
लोगों को हैरानी इस बात की हुई कि भई अगर पाइप लाइफ में इतना ज्यादा कचरा जमा हुआ था तो पाइप के बीच में से लोहे की जंजीर कैसे निकल गई। हालांकि कई लोगों ने कहा कि पाइप के ऊपर से छेद निकालकर लोहे की जंजील अंदर डाली होगी। वैसे आपको समझ आया यह जुगाड़। इसको ट्राय करने के लिए भी तगड़ा ही दिमाग चाहिए।
<p>The post क्या आपके घर की नाली हो गयी जाम? तो अपनाये ये देसी जुगाड़, नाली में फंसा कीचड़ निकलेगा मिनटों में, देखे वीडियो first appeared on Gramin Media.</p>