तरबूज का दिन आ गया है और गर्मियों के मौसम में लोग खूब तरबूज खाते हैं. वैसे तो हम तरबूज खरीद लेते हैं लेकिन तरबूज पक्का है या नहीं इस बात की जानकारी हमें नहीं होती है और बाद में लगता है कि हमारा पैसा फस गया है.
बिना काटे इस तरह पता लगाए पका है या नहीं तरबूज,बहुत ही आसान है तरीका
Also Read:Fruit labels:जानिए फलों पर क्यों लगाए जाते हैं स्टीकर?इसका शरीर पर पड़ता है काफी बुरा असर
आपको बता दें कि आजकल तरबूज अंदर से मीठा है या नहीं पता नहीं चलता लेकिन ऊपर से काफी अच्छा होता है और यही वजह होती है कि बाद में हम पछताने लगते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाले हैं जिससे आप तरबूज पक्का है या नहीं इस बारे में आसानी से जान पाएंगे.
बिना काटे इस तरह पता लगाए पका है या नहीं तरबूज,बहुत ही आसान है तरीका
जब भी आप तरबूज खरीदने जाए तो देखें कि तरबूज के ऊपर पीले निशान है. अगर तरबूज के ऊपर पीले निशान है तो आप उस तरबूज को खरीद ले क्योंकि अधिक समय तक खेत में रहने से तरबूज के ऊपर पीले निशान लग जाते हैं और ऐसे तरबूज अंदर से बेहद खुश मीठे होते हैं और पके रहते हैं.
तरबूज खरीदने जाए तो देखें कि तरबूज भारी है कि नहीं अगर तरबूज भारी है तो आप जरूर इस तरबूज को खरीदें क्योंकि ऐसा तरबूज मीठा होता है.
तरबूज में जितना अधिक पानी भरा रहता है तरबूज खाने में उतना ही स्वादिष्ट और मीठा लगता है.अगर किसी तरबूज में ज्यादा पानी भरा है तो वह काफी भारी होता है और जब भी आप उसको उठाएंगे तो हाथ में उठाने पर लगेगा कि उसका वजन ज्यादा है.इन तरीकों को अपनाकर आप आसानी से अच्छा तरबूज खरीद सकते हैं.