IPL 2023 Points Table: IPL सीजन 16 के Points Table का बदला समीकरण, मुंबई की जीत के बाद इस टीम को हुआ नुकसान। आईपीएल 2023 का 25 वां मुकाबला मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hydrabad) के बीच खेला गया, जहां मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 14 रनों से करारी शिकस्त दी है। se1 की तीसरी जीत को अपने नाम किया है । हैदराबाद को जीतने के लिए 193 रनों का स्कोर मिला था लेकिन हैदराबाद की टीम महज 178 रन पर सिमट गई। जिसकी वजह से मुंबई ने इस मुकाबले को 14 रनों से बहुत ही आसानी से जीतकर अपने नाम किया। हालांकि इस जीत के बाद मुंबई को प्वाइंट्स टेबल में क्या हुआ फायदा आइए बताते हैं।
यह भी पढ़े:- Oppo के नए फ्लिप फोन ने उढ़ाये Samsung और Vivo के परखच्चे, मिलेंगी कमाल की कैमरा क्वॉलिटी और घातक फीचर्स
मुंबई इंडियंस की धमाकेदार जीत के बाद बदला पॉइंट्स टेबल का गणित
इसी के साथ ही रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस IPL सीजन 16 के पॉइंट्स टेबल में छठवें नंबर पर पहुंच गई है। मुंबई में 5 मैच खेले हैं और मुंबई के पास 6 अंक हैं हालांकि टॉप फोन में अभी कोई बदलाव नहीं हुआ है।
यह भी पढ़े:- मार्केट में हाहाकार मचाने जल्द आ रही Toyota Corolla, लक्सरी फीचर्स के साथ मिलेंगी फुल सेफ्टी मात्र इतनी कीमत में
IPL सीजन 16 में Points Table में टॉप पर है राजस्थान
IPL Points Table राजस्थान की टीम 8 पॉइंट से सबसे पहले नंबर पर है, जबकि लखनऊ की टीम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। गुजरात की टीम तीसरे नंबर पर है तो वहीं पंजाब चौथे और मुंबई इंडियंस पांचवें नंबर पर है। बता दें इन सभी के पास 6-6 पॉइंट है।
मुंबई इंडियंस की जीत से कोलकाता को हुआ नुकसान
कोलकाता IPL सीजन 16 के पॉइंट्स टेबल में नंबर 7 पर आ गई है। जबकि आरसीबी आठवें नंबर पर हैं इसके अलावा हैदराबाद नवे नंबर पर है। बता दें कि आरसीबी और हैदराबाद के पास चार-चार अंक हैं, वहीं दिल्ली की टीम पॉइंट्स टेबल में अभी भी आखिरी नंबर पर ही मौजूद है, दिल्ली की टीम अभी भी सीजन की पहली जीत का इंतजार कर रही है।
<p>The post IPL सीजन 16 के Points Table का बदला समीकरण, मुंबई की जीत के बाद इस टीम को हुआ नुकसान first appeared on Gramin Media.</p>