IPL Daily News Update: धोनी की इस चीटिंग को इम्पायर ने किया नजरअंदाज, इस गलती की वजह से हार गई RCB CSK ने RCB को हरा दिया है. चिन्नास्वामी स्टेडियम (Chinnaswami Stadium) में हुए इस मैच में धोनी ने दो बेहतरीन कैच लिए. और अपनी टीम को आठ रन से जीत दिलाई. लेकिन इस मैच के दौरान धोनी ने एक ऐसी गलती की, जो पकड़ में आ जाती तो रिजल्ट कुछ और हो सकता था.
यह भी पढ़े:- भूजल स्तर ने बड़ाई चिंता धान की खेती के छोड़ किसान करते है इस फसल की खेती तो सरकार देंगी 7 हजार रूपये
पारी के पन्द्रहवें ओवर में हुआ कुछ ऐसा
बात RCB की पारी के पंद्रहवें ओवर की है. रविंद्र जडेजा के इस ओवर की चौथी गेंद पर दिनेश कार्तिक ने बेहतरीन छक्का मारा. ओवर की अगली गेंद. ऑफ स्टंप पर गिरकर बाहर की ओर निकले. कार्तिक इसे ऑफ ड्राइव करना चाहते थे. लेकिन गेंद और बल्ले का कनेक्शन नहीं बना.
यह भी पढ़े:- Ladli Behna Yojana का आवेदन सर्टिफिकेट है बेहद जरुरी, जल्द करे यहाँ से डाउनलोड
दिनेश कार्तिक को की स्टंपिंग की कोशिस
ऐसा लगा कि धोनी ने विकेट के पीछे से गेंद कलेक्ट की, स्टंप बिखेरे और आउट की अपील कर दी. अंपायर ने रीप्ले देखा, परखा, चेक किया. और पाया कि जब धोनी ने स्टंप बिखेरे तब कार्तिक के पैर क्रीज़ के अंदर, जमीन पर थे. ये गेंद डॉट रही. अगली गेंद पर सिंगल आया. और अब 30 गेंदों में RCB को 58 रन चाहिए थे.
MS Dhoni की इस गलती को नहीं पकड़ पाए इम्पायर
यही तो खेल हो गया. दरअसल धोनी ने पंद्रहवें ओवर की पांचवीं गेंद विकेट के पीछे नहीं, आगे से कलेक्ट की थी. यानी कार्तिक को स्टंप करने की जल्दी में माही नियम भूल गए थे. विकेट के आगे कलेक्ट की गई गेंद अपने आप नो बॉल हो जाती है. लेकिन तमाम रीप्लेज के बावजूद अंपायर ने यह नहीं देखा. और RCB वाले इतने होपलेस थे, कि उन्होंने रिव्यू ही नहीं लिया. और माही की बेईमानी पकड़ में नहीं आई. अब इससे पहले कोई भड़के, आपको बता देते हैं कि हम माही को बेईमान क्यों कह रहे हैं. दरअसल MCC के नियम संख्या 27.3 के मुताबिक,
<p>The post धोनी की इस चीटिंग को इम्पायर ने किया नजरअंदाज, इस गलती की वजह से हार गई RCB first appeared on Gramin Media.</p>