Venkatesh Iyer के बल्ले से आया इस सीजन का दूसरा शतक 15 साल बाद किया KKR के लिए ये धमाका, मुंबई इंडियंस के बोलर्स के छुड़ाए पसीने। कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने अपने आईपीएल करियर का पहला शतक ठोक दिया। इसके अलावा वे आईपीएल 2023 में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए। ये इस सीजन का दूसरा शतक है। कोलकाता नाइट राइडर्स यानी केकेआर के बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर का बल्ला रविवार की दोपहर मुंबई के वानखेड़े में गरजा।
यह भी पढ़े:- IPL में इस सीजन सिर्फ एक मैच खेल पंजाब के इस तेज गेंदबाज ने बनाया रिकॉर्ड, जो अब तक कोई नहीं कर सका हासिल किया वो कीर्तिमान
Venkatesh Iyer ने 49 गेंदों पर लगाया शतक
वेंकटेश अय्यर ने अपने आईपीएल क्रिकेट करियर का पहला शतक 49 गेंदों पर पूरा किया। इससे पहले इस मैच में उन्होंने अपना अर्धशतक सिर्फ 23 गेंदों पर पूरा किया था। ये उनके आईपीएल करियर का बेस्ट स्कोर भी रहा और इसके पहले इस लीग में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 83 रन रहा था। इस सीजन में वेंकटेश अय्यर काफी अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं और आखिरकार उनके बल्ले से शतक निकल ही गया। यही नहीं वो इस सीजन में शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने। इस सीजन का पहला शतक हैरी ब्रुक ने लगाया था और इसके बाद वेंकटेश अय्यर ने ये कमाल किया।
यह भी पढ़े:- महिलाओं के लिए सरकार ने की योजनाओं की बरसात, अब फ्री मिलेंगी आटा चक्की और सिलाई मशीन
15 साल बाद आया KKR के लिए दूसरा शतक
15 साल बाद आया KKR के लिए दूसरा शतक इससे पहले ब्रेनडोम मैकुलम ने बनाया था कोलकाता के लिए शतक। वेंकटेश अय्यर ने 49 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और इस दौरान उन्होंने 9 छक्के व 5 चौके लगाए साथ ही उनका स्ट्राइक रेट 204.08 का रहा। वेंकटेश अय्यर ने इस मैच में 51 गेंदों पर 9 छक्के व 6 चौकों की मदद से 104 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी के बाद अय्यर केकेआर की तरफ से इस लीग में दूसरी बेस्ट पारी खेलने वाले बल्लेबाज भी बने।
<p>The post Venkatesh Iyer के बल्ले से आया इस सीजन का दूसरा शतक 15 साल बाद किया KKR के लिए ये धमाका, मुंबई इंडियंस के बोलर्स के छुड़ाए पसीने first appeared on Gramin Media.</p>