Viral Video कबूतर की तरह डांस कर रहा था शख्स, पल भर में उड़ गए उसके तोते, देखे वीडियो, सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वायरल वीडियो सामने आता है। आज हम आपको लिए एक वीडियो लेकर आया है जिसमें तीन दोस्त मिलकर डांस कर रहे थे आइए जानते इस वीडियो के बारे में और भी बहुत कुछ…..
ये भी पढ़े- ऑनलाइन बनी प्रेमिका को पहली बार मिलने पंहुचा शख्स, सच्चाई जान उड़ गए प्रेमी के होश, देखे वीडियो
दोस्तों के साथ मस्ती करना पड़ा शख्स को भारी
आज के समय में सोशल मीडिया पर हर कोई फेमस होना चाहता है जिसके चलते वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अजीबो तरीके के वीडियोस बनाकर अपलोड करता है। लेकिन कई बार इस बनाने के चक्कर में कई सारे हादसों का शिकार हो जाते हैं। ऐसे ही वीडियो हम आपके लिए लेकर आए हैं जो वीडियो एक डांस से जुड़ा हुआ। इसमें एक लड़का अपने दोस्तों के साथ कबूतर जा जा जा… गाने पर डांस कर रहा था और चादर से उड़कर कबूतर बना होता। लेकिन कुछ ही देर में ऐसा हुआ कि वह नाचना हीं भूल गया।आइए देखते हैं वीडियो
मस्ती के चक्कर में धड़ाम से गिरा शख्स
जैसा कि आप ये वायरल वीडियो में देख पा रहे हैं खुशी के मारे सारे दोस्त मिलकर सेलिब्रेट करते हैं। एक लड़का कुर्सी पर चढ़कर यहां कबूतर बनके नाच रहा था। इस वीडियो में बैकग्राउंड में कबूतर जा जा जा… गाना बज रहा था शुरू में तो सब कुछ ठीक चल रहा था परंतु कुछ देर बाद ऐसा हुआ कुर्सी से लड़के का पैर स्लिप हो गया। और भी जो हुआ वह बहुत दुखदायी था। कि उसे काफी छोटी भी आई होंगे।
Viral Video कबूतर की तरह डांस कर रहा था शख्स, पल भर में उड़ गए उसके तोते, देखे वीडियो
कबूतर के तोते उड़ गए pic.twitter.com/xV0T1E3ZOb
— Hasna Zaroori Hai (@HasnaZarooriHai) March 18, 2023
ये भी पढ़े- ढोबरे ढक्कन और कबाड़ के जुगाड़ से शख्स ने बजाया कमाल का म्यूजिक, वीडियो देख आप बोलोगे इसे तो बॉलीवुड में होना चाहिए…
सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रहा है यह वीडियो
इस फनी डांस वीडियो को @HasnaZarooriHai नाम के ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया है. कैप्शन में लिखा गया है, ‘कबूतर के तोते उड़ गए.’ वीडियो को देख सोशल मीडिया यूजर्स का हंस-हंसकर बुरा हाल है. एक शख्स ने लिखा है, ‘कबूतर की उड़ान कुछ ज्यादा ही तेज थी.’
<p>The post Viral Video कबूतर की तरह डांस कर रहा था शख्स, पल भर में उड़ गए उसके तोते, देखे वीडियो first appeared on Gramin Media.</p>