पूरे देश में आज डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जा रही है और मध्य प्रदेश में आज के दिन शिवराज सिंह चौहान सरकार ने बड़ी घोषणा की है. आज डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 132 वी जयंती है. इंदौर के महू में जन्मस्थली पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने राज्यपाल मांगू भाई पटेल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आए हैं.
अंबेडकर जयंती के अवसर पर शिवराज सरकार ने की बड़ी घोषणा,डॉ आंबेडकर की जन्मस्थली तीर्थ दर्शन योजना में शामिल
Also Read:चुनावी दौर में शिवराज सरकार ने MP के लोगों के लिए किया 3 बड़ी घोषणाएं, अब आम लोगों को मिलेगा यह लाभ
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बाबा साहेब को याद किया. वहीं दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बाबासाहेब के स्मारक पर नमन कर उन्हें याद किया और इस मौके पर उन्होंने कहा संविधान निर्माता की जन्मस्थली पर भी शिवराज सरकार झूठ बोल रहे हैं.
अंबेडकर जयंती के अवसर पर शिवराज सरकार ने की बड़ी घोषणा,डॉ आंबेडकर की जन्मस्थली तीर्थ दर्शन योजना में शामिल
कमलनाथ ने कहा कि वह बड़ी झूठी घोषणाएं करते हैं उन्होंने कई बार कहा कि बाबा साहेब के नाम पर पंचतीर्थ बनाएंगे लेकिन आज तक नहीं. वहीं दूसरी तरफ सरकार ने आदेश जारी कर दिया है कि अम्बेडकर की जन्मस्थली को तीर्थ दर्शन योजना में शामिल किया जाएगा.
बहू के अलावा अंबेडकर के दीक्षाभूमि अंबेडकर ग्रंथ आले और शोध केंद्र नागपुर और परिनिर्वाण भूमि अंबेडकर राष्ट्रीय स्मारक दिल्ली चैत्यभूमी अंबेडकर स्मारक इंदु मिल कंपाउंड मुंबई और संत रविदास मंदिर वाराणसी को पंचतीर्थ नाम दिया है और पंचतीर्थ को मुख्यमंत्री तीर्थ योजना में शामिल कर लिया गया है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बाबा साहेब को नमन करता हूं और उन्होंने यह भी कहा कि एक जमाना था जब यहां स्मारक नहीं था. उन्होंने कहा कि मुझे काफी गर्व होता है कि यहां पर स्मारक बनाने का मुझे मौका मिला है.