फिर एक बार दो क्रिकेट के धुरंदर आये लड़ते नजर, बोले- ‘आज सेटल कर ही लेते है’, जानिए आखिर क्या है पूरा माजरा, पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह और एस श्रीसंत को एक साथ देखते ही ‘थप्पड़ कांड’ याद आ जाता है. साल 2008 में आईपीएल का पहला एडिशन आयोजित किया गया था. हरभजन सिंह मुंबई इंडियंस के लिए खेलते थे और एस श्रीसंत किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते थे।
जानिए थप्पड़ कांड के बारे में
पंजाब और मुंबई के बीच हुए मैच के बाद ऐसा कुछ देखने को मिला था, जिससे पूरा क्रिकेट जगत हिल गया था. श्रीसंत कैमरे के सामने रोते हुए दिखाई दिए थे और उन्होंने आरोप लगाया कि हरभजन सिंह ने उन्हें थप्पड़ मारा था. हालांकि समय बीतने के साथ-साथ दोनों ने मामले को सुलझा लिया. मगर अभी फिर से एक वीडियो सामने आया है, जिसने फिर से ‘थप्पड़ कांड’ की याद दिला दी।
सोशल मीडिया पर हरभजन सिंह और एस श्रीसंत का नया वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में हरभजन सिंह और एस श्रीसंत एक लिफ्ट में दिखाई दे रहे हैं. दोनों के बीच कुछ बहस होती है और फिर मामला ‘आज देख लेने’ तक पहुंच जाता है. दरअसल, ये वीडियो फूड डिलीवरी एप Zomato के विज्ञापन से जुड़ा है. दोनों एप के उच्चारण को लेकर एक दूसरे से भिड़ जाते हैं. लिफ्ट में मौजूद एक लड़की दोनों का वीडियो बनाती नजर आ रही है।
यह भी पढ़े:- मुंबई इंडियंस में हुई 2 पाकिस्तानी खिलाड़ियों की इंट्री, नीता अम्बानी को देख शाहरुख खान ने भी KKR में उतारा 1 प्लेयर
Can’t believe Bhajji pa and Sree fought once again @harbhajan_singh @sreesanth36 #zomatovszomato #Ad pic.twitter.com/sVvIoT9tvL
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) April 12, 2023
यह भी पढ़े:- IPL 2023 मे KKR को शाकिब अल हसन के रूप में बड़ा झटका, अब इंग्लैंड के इस ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ किया टीम में शामिल, नाम…
सोशल मीडिया पर जमकर आ रहे रिएक्शन
हरभजन सिंह और एस श्रीसंत के इस वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स के जमकर रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं. इस वीडियो को क्रिकेटर रिषभ पंत ने भी शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, “विश्वास नहीं हो रहा है कि भज्जी पा और श्रीसंत फिर से लड़ाई कर रहे हैं.” चंद सेकेंड का यह वीडियो करीब 3 लाख बार अभी तक देखा जा चुका है।