मुरादाबाद, 09 अप्रैल (हि.स.)। मुरादाबाद के थाना ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र में आठ दिन पूर्व को छात्रा का अपहरण करने के आरोपित को रविवार को गिरफ्तार किया गया और अपहृत छात्रा को बरामद कर लिया गया। पीड़िता के चिकित्सकीय रिपोर्ट के आधार पर आरोपित के खिलाफ दर्ज मुकदमे में बलात्कार की धारा बढ़ा ली गई है।
मुरादाबाद के थाना ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के सुरजननगर निवासी व्यक्ति ने बीत एक अप्रैल को थाना पुलिस को दी तहरीर में सुरजन नगर निवासी विकास कुमार पुत्र धन सिंह पर आरोप लगते हुए था कि आरोपित ने कक्षा नौ में पढ़ने वाली उनकी बेटी का अपहरण कर लिया हैं। जिसके थाना पुलिस ने आरोपित विकास कुमार पुत्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी। थाना ठाकुरद्वारा कोतवाली पुलिस ने रविवार को छात्रा को बरामद कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित छात्रा काफी डरी ओर सहमी हुई इसीलिए अभी पुलिस ने उससे कुछ पूछताछ नहीं की है। पीड़िता के चिकित्सकीय रिपोर्ट के आधार पर विकास के खिलाफ दर्ज मामलों में बलात्कार की धारा जोड़ी गई है।