वाराणसी 09 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के शहरी विकास व ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने कहा कि भाजपा की सरकार किसी जाति-मज़हब सम्प्रदाय के आधार पर भेदभाव नहीं करती। सरकार की सभी योजनाओं का लाभ प्रत्येक वर्ग के प्रत्येक व्यक्ति को समान रूप से मिल रहा है। उन्होंने कहा कि अपने काम के दम पर भाजपा निकाय चुनाव में प्रचंड जीत दर्ज करेगी ।
नगर विकास मंत्री रविवार की शाम मंड़ुवाडीह मोड़ैला स्थित त्रिभुवन वाटिका में भाजपा की ओर से आयोेजित प्रभावी मतदाता सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। सम्मेलन में मतदाताओं को साधते हुए नगर विकास मंत्री ने कहा कि सरकार देश के विकास के लिए अथक परिश्रम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के नेतृत्व में यूपी निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर होकर नई ऊचाइयों को छू रहा है। उन्होंने कहा कि जी 20 का सम्मेलन भारत में होने जा रहा है। जो हमारे लिए गर्व का विषय है। विदेशी धरती से आए हुए प्रतिनिधिमंडल ने जब उत्तर प्रदेश को देखा तो उन्हें बदलाव देखकर आश्चर्य की अनुभूति हुई और उन्होंने इस बदलाव की प्रशंसा की। आज देश और प्रदेश में हो रहे व्यापक बदलाव को देखकर सभी अचंभित हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में विरोधी दल के लोग आपसे (मतदाता) वोट मांगने के लिए आएंगे। उस वक्त आप उनसे सिर्फ एक सवाल करिएगा कि हम आपको किस आधार पर वोट दें। भाजपा सरकार भेदभाव रहित समाज की स्थापना के लिए प्रतिबद्ध है और पवित्रता सकारात्मकता के साथ एक समान रूप से सभी के साथ न्याय कर रही है। सम्मेलन में भाजपा नेताओं की मांग पर नगर विकास मंत्री ने बताया कि जल्द ही पूर्व काशी नरेश और समाजवादी पुरोधा राजनारायण के सम्मान में स्मारक स्थल का निर्माण किया जाएगा।
सम्मेलन की अध्यक्षता भाजपा महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, संचालन अनिल कुमार सिंह, धन्यवाद ज्ञापन अमित राय ने किया। सम्मेलन में पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह, पूर्व विधायक रोहनिया सुरेंद्र नारायण सिंह, सुरेंद्र सिंह, डा.आर.एस.सिंह, वीरभद्र राय, धर्मेंद्र सिंह, संजय राय, नवीन कपूर,जगदीश त्रिपाठी, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, सह मीडिया प्रभारी संतोष सोलापुरकर, अरूण सिंह,सुनील कुमार सिंह आदि भी मौजूद रहे।