इंडिपेंडेंट लड़की: आज भी समाज में महिलाओं के मामले में शादी बच्चे और परिवार को उनके कैरियर से ज्यादा प्राथमिकता दी जाती है. आज भी अधिकतर मध्य चाहते हैं कि उनके बीवी अपना घर संभाले और नौकरी ना करें.
मर्द अक्सर कहते हैं कि पति तो तुम्हारा पैसा कमा ही रहा है जब एक महिला को अपने करियर और घर में से चुना होता है तो उसे सलाह दिया जाता है कि वह अपना घर चुन ले.
अक्सर ऐसी महिलाओं के मुंह से सुनने को मिलता है कि मैं जैसे मायके में जिंदगी जीती थी वैसा आप ससुराल में नहीं जी पा रही हूं. ससुराल में मुझे मायके जैसा आजादी और प्यार नहीं मिलता है.
लेकिन ए स्ट्रांग और इंडिपेंडेंट लड़की अपने शर्तों पर जीना ज्यादा पसंद करती है ऐसे में अगर आप उसे अपना बहू बनाना सोच रहे हैं तो इन बातों को जरूर ध्यान रखें.
Also Read:MP News:इंदौर मंदिर विध्वंस आंदोलन के आगे झुके सीएम शिवराज, कहा- फिर वहीं बनेगा मंदिर
शादी के बाद जो ससुराल वाले घर और परिवार की देखभाल के लिए वह उसे नौकरी छोड़ने की बात ना करें ऐसा करने से बहू के मन में आपके प्रति नाराजगी बढ़ेगी.
इंडिपेंडेंट महिला अपनी लाइफ खुद हैंडल कर सकती है ऐसे में पुरुष को लगता है कि पत्नी उसकी सभी बातें माने तो पुरुष को ऐसा नहीं करना चाहिए. पुरुष को महिलाओं से कभी भी किसी भी तरह का भेदभाव नहीं करना चाहिए.