Tata IPL 2023 Latest Update: Tata IPL में आज खेले जायेंगे 2 घमासान मुकाबले पहला RR VS DC और दूसरा MI VS CSK देखें संभावित टीम और Top Picks Tata IPL में आज (8 अप्रैल) के पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स आमने-सामने होंगे. यह मैच गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा. वही आज का दूसरा मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बिच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 7:30 बजे शुरू होंगा।
यह भी पढ़े:- Mumbai Indians में शामिल हुआ ऑट्रेलिया का घातक तेज गेंदबाज, चेन्नई के खिलाप अपनी धार से उगलेंगा आग
पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स आमने-सामने होंगे
IPL में आज (8 अप्रैल) के पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स आमने-सामने होंगे. यह मैच गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा. इस मुकाबले के लिए राजस्थान की टीम का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आ रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस टीम ने IPL 2023 की शुरुआत जबरदस्त अंदाज में की है, वहीं दिल्ली कैपिटल्स का आगाज़ फ्लॉप रहा है.
यह भी पढ़े:- IPL के नौवे मैच में Shardul Thakur ने तोड़ा दिनेश कार्तिक का रिकॉर्ड, 29 गेंदों में ही खेली धुआधार 68 रनों की पारी
दोनों टीमें अब तक खेल चुकी है दो मुकाबले
Tata IPL के इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने अब तक दो मैच खेले हैं. पहले मैच में उसने सनराइसर हैदराबाद को 72 रन से करारी शिकस्त दी थी, वहीं दूसरे मैच में उसे पंजाब किंग्स के खिलाफ महज 5 रन से हार का सामना करना पड़ा था. वही बात करें वार्नर की सेना की तो दिल्ली की टीम इस Tata IPL सीजन के अपने दोनों मुकाबले एकतरफा अंदाज में गंवा चुकी है. पहले मुकाबले में उसे लखनऊ ने 50 रन से हराया था, वहीं दूसरे मैच में गुजरात टाइटंस ने 11 गेंद बाकी रहते 6 विकेट से मात दी थी. इन दोनों मुकाबलों में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों में फाइटिंग स्किल बिल्कुल नजर नहीं आई थी.
संभावित प्लेइंग XI और ड्रीम टीम :- दिल्ली कैपिटल्स- डेविड वार्नर (कप्तान), पृथ्वी शो, सरफराज खान (विकेटकीपर), रैली रोसौ, रोमन पॉवेल, मिचेल मार्श, अक्षर पटेल, खलील अहमद, कुलदीप यादव, एन्रीच नॉर्टजे, और मुकेश कुमार।
राजस्थान रॉयल्स- संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जैसवाल, देवदत्त पडिकल, ध्रुव झुरल, शिमरॉन हेटमायर, रियान पराग, आर अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, यजुवेंद्र चहल, और केएम असिफ
ड्रीम टीम- संजू सैमसन (कप्तान), डेविड वार्नर (उप कप्तान), यशस्वी जैसवाल, देवदत्त पडिकल, ध्रुव झुरल, सरफराज खान (विकेटकीपर), रैली रोसौ, अक्षर पटेल, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, और यजुवेंद्र चहल
आज का दूसरा मैच MI VS CSK
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल की दो सबसे सफल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स एक दूसरे से भिड़ेंगी, और यही आईपीएल का 1000वां मुकाबला भी होगा। इन दोनों टीमों की राइवलरी ने आईपीएल के 1000वें मैच का मजा दोगुना कर दिया है। उम्मीद है कि हमेशा की तरह इस बार भी मुंबई और चेन्नई में टक्कर का मुकाबला देखने को मिलेगा।
<p>The post Tata IPL में आज खेले जायेंगे 2 घमासान मुकाबले पहला RR VS DC और दूसरा MI VS CSK देखें संभावित टीम और Top Picks first appeared on Gramin Media.</p>